Home ऑटो Renault Triber 2026: 7 लाख में 7 सीटें! बड़े परिवार को सुरक्षा...

Renault Triber 2026: 7 लाख में 7 सीटें! बड़े परिवार को सुरक्षा के साथ मिल रहा भर-भरकर माइलेज

Renault Triber 2026: रेनॉल्ट ट्राइबर एक बेहतरीन 7 सीटर कार है। इसके फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। इसमें सुरक्षा के लिए भी अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

Renault Triber 2026
Renault Triber 2026: Picture Credit: Google

Renault Triber 2026: बड़े परिवार के लिए अकसर लोग 7 सीटर का खरीदते हैं। बड़ी गाड़ियों की कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है। जिसके कारण उनका बजट बिगड़ जाता है। ऐसे ही लोगों के लिए फ्रांसीसी कंपनी रेनॉल्ट ने मार्केट में बहुत ही बजट फ्रेंडली मल्टी-पर्पस व्हीकल को उतारा हुआ है। रेनॉल्ट ट्राइबर एक 7 सीटर कार है। जिसकी कीमत को हालहि में 2 फीसदी तक बढ़ाया गया है। इस बड़ी गाड़ी को आप लगभग 7 लाख में खरीद सकते हैं। ये सेफ्टी और माइलेज में भी निराश नहीं करेगी।

Renault Triber 2026 की ऑन रोड कीमत

रेनॉल्ट ट्राइबर 2026 की ऑन रोड कीमत 6.27 लाख से लेकर 9.06 लाख के आस-पास तक टॉप मॉडल में जाती है। 2 फीसदी कीमत में इजाफा होने के बाद इसकी कीमत विभिन्न राज्यों और शहरों में अलग हो सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर की आरामदायक सीटें और इंटीरियर

रेनॉल्ट ट्राइबर की खूबियों पर नजर डालें तो ये 7 फोल्ड होने वाली बेहद आरामदायक सीटों के साथ आती है। इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही फ्यूल वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इसकी सीटें फ्लेक्सिबल हैं। लंबे सफर के लिए इसकी दूसरी लाइन की सीटों को हटाकर बेड लगाया जा सकता है। इसका बूट स्पेस बहुत ही आराम से बढ़ जाता है। इसके इंटीरियर में 8 इंच का Apple CarPlay और Android Auto डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एसी वेंट्स मिलते हैं। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा भई मिलती है।

रेनॉल्ट की 7 सीटर कार का इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस

रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर से लैस 999 सीसीसी का इंजन मिलता है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस इंजन पर ये 7 सीटर कार 71 bhp (72 PS) @ 6250 rpm की पावर और 96 Nm @ 3500 rpm की टॉर्क देती है। ये गाड़ी 18 से 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरियंट 26 किमी प्रति किलोग्राम तक माइलेज दे सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर की सेफ्टी रेटिंग

रेनॉल्ट ट्राइबर कार को सेफ्टी रेटिंग 3 से 4 दी गई है। इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट के लिए 4-स्टार और बच्चों के लिए 3 की सुरक्षा रेटिंग दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेनॉल्ट ट्राइबर में 6 एयरबैग्स , पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,स्पीड सेंसिंग के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे तमाम सारे फीचर्स दिए गए हैं।

Exit mobile version