Home ऑटो Royal Enfield Hunter 350 ने फिर से जमाया रंग, दमदार इंजन और...

Royal Enfield Hunter 350 ने फिर से जमाया रंग, दमदार इंजन और माइलेज ने बढ़ाई बिक्री

0

Royal Enfield Hunter 350cc: रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 ने देश में काफी लोकप्रियता हासिल कर लोगों का दिल जीत लिया है। इस बात का अदांजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर लोगों की तरफ से इस बाइक को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इस बाइक की डिमांड बढ़ने के साथ-साथ दिंसबर 2022 में रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की कुल 17261 यूनिट्स सेल की थीं, जो कि नवंबर 2022 में हुई इस बाइक की सेल में वृद्धि से ज्यादा थी। वहीं जनवरी 2023 में कपनी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए हंटर 350 की कुल 68183 यूनिट्स बेची हैं। इस नोटरसाइकिल को इंडियन बाइक ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड भी मिल चुका है। तो आइए देखते हैं कि ऐसा क्या है इस बाइक में खास जिस वजह से यह बाइक बनी है इंडियन बाइक ऑफ द ईयर।

ये भी पढ़ें: TATA-MAHINDRA जैसी देसी कंपनियों को चकमा देकर विदेशी KIA ने पेश की सबसे बड़ी CARNIVAL KA4 कार, लुक देख हो जाएगा प्यार

Royal Enfield Hunter 350cc की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Engine349.34 cc, Single cylinder, 4 stroke, SOHC
Power20.4 PS @ 6100 rpm
Torque27 Nm @ 4000 rpm
Fuel Capacity13 L
Body TypeCruiser Bikes
Mileage (Overall)36.2 kmpl
Acceleration (0-80 Kmph)9.16s
Top Speed114 kmph

Royal Enfield Hunter 350cc की कीमत

रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 की इंडियन मार्केट में कीमत 1.50 लाख रूपए से लेकर 1.72 लाख रूपए एक्श शोरूम के बीच है। आपको बता दें कि Hunter 350 को रॉयल एनफिल्ड ने क्लासिक 350 और मीटिओर 350 के प्लेटफॉर्म पर बनाया है। रॉयल एनफिल्ड की क्लासिक 350 के बाद हंटर 350 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

Royal Enfield Hunter 350cc की अन्य खासियत

रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक के साथ में सेट बैक फुट पेग्स आते हैं और इसमें रेट्रो-स्टाइल वाली गोल हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, आईआरवीएम और टेललाइट्स केधने को मिलती हैं। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 350 सीसी का इंजन भी देखने को मिलता है। इस की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे है। इस बाइक में ट्यूबलैस टायर भी दिये गए हैं।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version