Skoda Kushaq Facelift: भारतीय कार बाजार में बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है। कई वाहन कंपनियां अपने नए कॉम्पैक्ट मॉडल लाकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट एसयूवी को अनवील किया गया है। हालांकि, अगर आपको नई कुशाक गाड़ी पसंद नहीं आई है, तो आपको इस खबर के जरिए 3 आलीशान गाड़ियों के विकल्प मिल रहे हैं, जिससे आपको काफी आसानी हो सकती है।
Skoda Kushaq Facelift का विकल्प बन सकती है टाटा नेक्सन
एसयूवी बाजार में टाटा नेक्सन अपने आकर्षक एक्सटीरियर के साथ दमदार इंटीरियर खूबियों के लिए लोकप्रिय है। गाड़ी में पैनॉरमिक सनरुफ भी देखने को मिलता है। साथ ही जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 321 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। कार कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स समेत कई खूबियां दी है। वहीं, इसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन के साथ टर्बो की सुविधा जोड़ी गई है। इससे कार काफी दमदार माइलेज दे सकती है।
हुंडई क्रेटा में मिलते हैं कई दमदार फीचर्स
वहीं, हुंडई क्रेटा, मतलब एसयूवी किंग, जी हां, कार कंपनी ने इसमें काफी आकर्षक डिजाइन दिया है। साथ ही ब्लैक रंग के साथ गाड़ी का लुक काफी बोल्ड लगता है।इसमें पैनॉरमिक सनरुफ, 360 डिग्री कैमरा, रियर विंडो सनशेड और प्रीमियम केबिन देखने को मिलता है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन जोड़ा गया है। साथ ही एडीएएस की सुविधा को शामिल किया गया है।
किआ सेल्टोस नई एसयूवी को दे सकती है टक्कर
अगर आपको स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट एसयूवी पसंद नहीं आई है, तो किआ सेल्टोस पर विचार कर सकते हैं। कार कंपनी ने इसके केबिन में एंबियंट लाइटिंग के साथ आकर्षक खूबियों को जोड़ा है। साथ ही गाड़ी का मैटेरियल काफी बढ़िया रखा गया है। कंपनी ने इसमें बड़ा डिस्प्ले सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। वहीं, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस और कई फीचर्स शामिल किए हैं।
स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट को खास बनाते हैं ये स्पेक्स
उधर, स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट एसयूवी की बात करें, तो कार मेकर ने फिलहाल इसे अनवील किया है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश डिजाइन, बोल्ड लुक और नया बंपर मिलता है। रियर में एलईडी टेललैंप और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इंटीरियर में शानदार अपहोल्स्ट्री के साथ कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को 13 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
