Home ऑटो Skoda Octavia Facelift: ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए मिल सकते हैं...

Skoda Octavia Facelift: ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए मिल सकते हैं 7 एयरबैग्स; पेट्रोल-डीजल इंजन में मचाएगी तहलका!

Skoda Octavia Facelift: स्कोडा कार मेकर अपनी अपकमिंग सेडान में ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल फीचर के साथ 7 एयरबैग्स शामिल कर सकती है। यह सेडान पेट्रोल-डीजल इंजन दोनों पावरट्रेन के साथ दस्तक दे सकती है।

Skoda Octavia Facelift
Photo Credit: Google

Skoda Octavia Facelift: कार खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहक अब गाड़ी की सेफ्टी के बारे में पूछते हैं। यही वजह है कि बीते कुछ समय से कार मेकर्स अपनी कारों की सेफ्टी में इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में कार की सेफ्टी के मामले में स्कोडा जैसी कंपनी का नाम शीर्ष स्थान पर आता है। कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्कोडा कार निर्माता स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट सेडान कार को खास खूबियों के साथ उतार सकती है। पिछले कई दिनों से स्कोडा की इस प्रीमिमय सेडान की चर्चा चल रही है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस सेडान को साल के अंत से पहले पेश किया जा सकता है।

Skoda Octavia Facelift सेफ्टी में दिखाएगी अपना दम!

फेमस कार मेकर अपनी अपकमिंग गाड़ी स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट सेडान को पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ ला सकती है। इसमें नए लुक के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललैंप, एलईडी फॉगलैंप मिल सकते हैं। साथ ही फ्रंट में नई ग्रिल और नया बंपर आ सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा इस अपकमिंग सेडान में 19 इंच के अलॉय व्हील्स नए डिजाइन के साथ दे सकता है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें स्टाइलिश इंटीरियर देखने को मिल सकता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, बड़ी स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, शानदार साउंड सिस्टम आने की संभावना है। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा के अलावा कई एडवांस खूबियां भी जोड़ी जा सकती हैं।

स्पेक्सस्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स
इंजन1.5 लीटर
पावर104bhp
टॉर्क160nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल

स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं 2 इंजन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग सेडान Skoda Octavia Facelift में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आ सकता है। स्कोडा ऑक्टेविया अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में इसमें भी अच्छी माइलेज मिलने की आशंका है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 25 से 30 लाख रुपये रह सकती है। स्कोडा ने फिलहाल इस अपकमिंग सेडान को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है।

Exit mobile version