Tata Avinya: टाटा की इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार में पहली बार मिलेगा ये एडवांस फीचर, कीमत चौंका देगी

Tata Avinya: भारत में इलेक्ट्रिक बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां अपने मॉडलों को नए फीचर्स के साथ पेश कर रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी काफी अधिक है। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में टाटा ने एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया है। टाटा ने अपनी दमदार कारों के जरिए काफी लोगों को अपना ग्राहक बनाया है। टाटा की नई कार (Tata Avinya) को लेकर कहा जा रहा है कि ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

Tata Avinya Features

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार में कई धांसू फीचर्स दिए जाएंगे। Tata Avinya में काफी एडवांस फीचर्स जोड़े जाएंगे। वहीं, कार की लुक की बात करें तो इसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की तरह देखा जा रहा है। कंपनी ने कार के इंटीयर पर काफी काम किया है। वहीं, इसके बाहरी हिस्से पर काफी चमक बिखेरी गई है। इससे ये कार काफी प्रीमियम लुक के साथ निकलकर आती है। टाटा की इस कार में स्टीरिंग माउंटेड डिस्प्ले, प्रीमियम इंटीरियर ट्रिम, अपहोस्ट्री जैसे शानदार फीचर्स दिए जाएगे। इसके साथ ही इमसें एक अरोमा डिफ्यूजर के साथ ड्राइवर की सीट मूव होने वाली होगी। इसके साथ ही कार के केबिन में अच्छी मात्रा में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Tata Avinya Price

टाटा की Tata Avinya एक एसयूवी इलेक्ट्रिक कार होगी, जो 5 सीटों की सीटिंग के साथ आएगी। कंपनी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ बाजार में उतार सकती है। वहीं, इसे साल 2025 तक पेश किया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 30 लाख की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले टाटा की नेक्सन और टियागो ने इलेक्ट्रिक बाजार में काफी धमाल मचाया है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles