Home ऑटो Tata Curvv: ऑल ब्लैक लुक, पैनॉरमिक सनरुफ, टर्बो पेट्रोल इंजन देगा जानदार...

Tata Curvv: ऑल ब्लैक लुक, पैनॉरमिक सनरुफ, टर्बो पेट्रोल इंजन देगा जानदार परफॉर्मेंस! 6 एयरबैग्स समेत धमाकेदार हैं ADAS खूबियां

Tata Curvv: ऑल ब्लैक लुक, पैनॉरमिक सनरुफ, टर्बो पेट्रोल इंजन जानदार परफॉर्मेंस दे सकता है। इसमें 6 एयरबैग्स समेत कई धमाकेदार ADAS खूबियां मिलती हैं।

Tata Curvv
Photo Credit: Tata Motors Tata Curvv

Tata Curvv: टाटा की कूपे स्टाइल टाटा कर्व ने आते ही अपने यूनिक स्टाइल की वजह से लोगों के दिल में खास जगह बना ली थी। ऐसे में कार मेकर ने इसके Tata Curvv Dark Edition को दमदार खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया है। टाटा ने इसे सिर्फ 2 वेरिएंट में ही पेश किया है। इसमें Accomplished S और Accomplished +A शामिल है। ऐसे में इसका बाहरी लुक देखे, तो काफी आकर्षक नजर आ सकता है। ऑल ब्लैक एक्सटीरियर इसके डिजाइन में चार चांद लगा सकता है। Tata Curvv Price 999990 रुपये रखी गई है। टाटा कर्व की कीमत 1766990 रुपये एक्सशोरूम तक जाती है।

Tata Curvv में मिलते हैं धांसू फीचर्स

कार मेकर ने टाटा कर्व डार्क एडिशन के इंटीरियर को भी ब्लैक थीम के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री, हैडलाइनर को ब्लैक रखा है। साथ ही सीट्स के हैडरेस्ट को भी ब्लैक रखा है। इसके अलावा डार्क एडिशन एसयूवी में सभी नॉर्मल कर्व वाले फीचर्स जोड़े हैं। इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 9 स्पीकर के साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स और पैनॉरमिक सनरुफ को शामिल किया है। Tata Curvv Price टाटा कर्व डार्क एडिशन Accomplished S वेरिएंट में 16.49 लाख रुपये रखा गया है। वहीं, Accomplished +A वेरिएंट में 17.99 लाख रुपये है।

स्पेक्सटाटा कर्व
इंजन1.2 लीटर
पावर120bhp
टॉर्क170nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल-7 स्पीड ऑटमैटिक

टाटा कर्व में दमदार सेफ्टी खूबियां और पावरफुल टर्बो इंजन

अगर Tata Curvv एसयूवी की सेफ्टी की बात करें, तो इसमें कई धांसू खूबियां दी गई हैं। डार्क एडिशन में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर और लेवल -2 ADAS की खूबियां मिलती हैं। वहीं, टाटा ने इसमें 1.2 लीटर हाइपरियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 120bhp की ताकत और 170nm का टॉर्क देता है और परफॉर्मेंस भी बढ़िया मिल सकती है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ऑटमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी आता है। Tata Curvv Price डार्क एडिशन 18.02 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, टाटा कर्व की कीमत DCA वेरिएंट 19.52 लाख रुपये तक जाती है।

Exit mobile version