Tata Nexon: सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा SUV की कीमत में हुई बढ़ोतरी, खासियत जानकर आज ही खरीद लेंगे आप

Tata Nexon: देश की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉन्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन की कीमतें बढ़ा दी है। कार की कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ कंपनी ने एसीबी मॉडल लाइनअप से XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क वैरिएंट को हटा दिया है। लेटेस्ट कीमत में बढ़ोतरी के बाद एसयूवी मॉडल लाइनअप 7.69 लाख रुपए से बढ़कर 14.17 लाख रुपए तक उपलब्ध है। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रुपए से 12.87 लाख रुपए की है। अब डीजल मॉडल की कीमत की बात करें तो उसको 9.99 लाख रुपए से 14.17 लाख रुपए के बीच रखा है।

Also Read- OBEN RORR ELECTRIC BIKE: 200 KM की रेंज के साथ किलर लुक ने ढाया कहर, इस इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हुए लोग

Tata Nexon की खासियत

वैरिएंट पेट्रोल और डीजल, 68 वैरिएंट्स
माइलेज16.3 to 22 किमी प्रति लीटर
ट्रैंस्मिशनमैनुअल और स्वचालित (एएमटी)
इंजन1199 to 1497 cc
सेफ्टी5 स्टार (ग्लोबल एनकैप)
बैठने की क्षमता5 सीटर
प्राइस14.17 लाख रुपए
कलर ऑप्शनफोलिएज ग्रीन, फ्लेम रेड, डेट़ना ग्रे, कैलगरी वाइट, एटलस ब्लैक, पियानो ब्लैक रूफ के साथ ग्रास लैंड बेज, रॉयल ब्लू, स्टार लाइट
कनेक्टिविटीरिमोट व्हीकल कंट्रोल, व्हीकल लाइव लोकेशन, ट्रिप एनालिटिक्स, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जियो फेंस और वैलेट मोड 
चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग

Also Read- NAVJOT SINGH SIDHU जल्द ही हो सकते हैं जेल से रिहा, जानिए वजह

6 वैरिएंट्स को शामिल

XZ+ (HS), XZ+ (L), XZ+ (P), XZA+ (HS), XZA (L) और XZA+ (P) हैं। ZXA+ (L) और ZXA+ (P) 6 वैरिएंट्स को शामिल किया हैं। टाटा नेक्सन 5 सीटर कार इस समय काफी लोकप्रिय है। इस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ाई गई है। बताया है कि 18000 रुपए की कीमत में बढ़ोतरी करने वाले 9 वेरिएंट्स को छोड़कर सभी वेरिएंट्स 10000 रुपए तक महंगे हो गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles