Tata Punch: कार मार्केट में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी का जलवा देखने को मिल रहा है। कई कार मेकर आने वाले दिनों में अपनी धमाकेदार कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश कर सकते हैं। इसमें मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है। मगर काफी लोग टाटा मोटर्स की फेमस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर दांव लगा रहे हैं। अगर आप भी 6 लाख रुपये से किसी धांसू गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो टाटा पंच एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। टाटा ने इस एसयूवी को बोल्ड और स्टाइलिश लुक दिया है। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRLs, LED टेललैंप्स, 16 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ अट्रैक्टिव रूफ रेल्स मिलता है।
टाटा पंच को GNCAP में मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
आपको बता दें कि इन दिनों कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी तगड़ी मांग देखने को मिल रही है। यही वजह है Tata Punch ने मार्च 2025 के दौरान बिक्री के मामले में Maruti Suzuki Wagon R के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। टाटा पंच में कई दमदार खूबियां दी गई हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंस के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 इंच का Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और 4 स्पीकर के साथ शानदार साउंड सिस्टम मिलता है। इस एसयूवी को GNCAP रेटिंग टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईसएपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Punch Mileage
अगर आप टाटा पंच को घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच की माइलेज 16 से 18KMPL के आसपास रहती है।
स्पेक्स | टाटा पंच का पावरट्रेन |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 87bhp |
टॉर्क | 115Nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
माइलेज | 16 से 18KMPL |
Tata Punch Price
वहीं, अगर इस धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम की बात करें, तो 6 लाख रुपये से कम रुपये में इसकी एक्सशोरूम कीमत है। टाटा पंच की कीमत पेट्रोल बेस वेरिएंट 599900 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम रखी गई है। इसका दाम 956990 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम तक जाता है।