Home ऑटो Tata Sierra 2025: लॉन्च से पहले लीक हुए आइकॉनिक एसयूवी के लुभावने...

Tata Sierra 2025: लॉन्च से पहले लीक हुए आइकॉनिक एसयूवी के लुभावने कलर ऑप्शन्स, धांसू माइलेज के साथ इतनी रह सकती है संभावित कीमत

Tata Sierra 2025: कार बाजार में जल्द ही टाटा सिएरा 2025 दस्तक देने वाली है। ऐसे में इसके आकर्षक कलर विकल्पों की जानकारी लीक हुई है। इसमें दमदार माइलेज मिलने का अनुमान है।

Tata Sierra 2025
Tata Sierra 2025, Photo Credit: Google

Tata Sierra 2025: अगर आप गाड़ियों की खबरों पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि टाटा मोटर्स अपनी तूफानी सिएरा एसयूवी को नए अंदाज में वापस ला रही है। कार मेकर ने टाटा सिएरा 2025 की आधिकारिक लॉन्च डेट भी निर्धारित कर दी है। ऐसे में सभी को इस आइकॉनिक गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है। एसयूवी मार्केट में टाटा की इस कार को लेकर काफी तरह की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच अपकमिंग एसयूवी के कलर विकल्प लीक हो गए हैं।

Tata Sierra 2025 जल्द होगी लॉन्च

लोकप्रिय वाहन कंपनी ने बताया है कि टाटा सिएरा 2025 एसयूवी को 25 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों में टाटा की इस दिग्गज एसयूवी का नया अंदाज सबके सामने होगा।

टाटा सिएरा 2025 का संभावित प्राइस और कलर ऑप्शन्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सिएरा 2025 एसयूवी का दाम 11 लाख से लेकर 18 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। ऐसे में 20 लाख रुपये से कम में नई सिएरा लोगों को दीवाना बना सकती है। वहीं, लीक्स में दावा किया गया है कि कार मेकर टाटा सिएरा 2025 गाड़ी को 6 मोनोटोन कलर के साथ आ सकती है। इसमें अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, कूर्ग क्लाउड्स, मिंटल ग्रे, मुन्नार मिस्ट और प्रिस्टीन व्हाइट शामिल है।

स्पेक्सटाटा सिएरा 2025 की लीक डिटेल
इजन1.5 लीटर
पावर160bhp
टॉर्क270Nm
गियरबॉक्स मैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज16-18kmpl

जबरदस्त इंजन दे सकता है पावरफुल माइलेज

उधर, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आगामी टाटा सिएरा 2025 गाड़ी में 3 इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन आने का अनुमान है। इसका पेट्रोल इंजन लगभग 16 से 18kmpl की माइलेज दे सकता है। वहीं, इसमें सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, टीपीएमएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और लेवल-2 एडीएएस के तहत 16 फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

Exit mobile version