Home ऑटो Tata Sierra 2025: स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन के साथ आइकॉनिक एसयूवी से...

Tata Sierra 2025: स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन के साथ आइकॉनिक एसयूवी से उठा पर्दा, लग्जरी इंटीरियर खूबियां और भरपूर सेफ्टी फीचर्स; इस दिन होगी लॉन्च

Tata Sierra 2025: आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा नए रंग रूप और डिजाइन के साथ पेश हो गई है। इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स और धाकड़ इंजन देखने को मिलता है।

Tata Sierra 2025
Tata Sierra 2025, Photo Credit: Google

Tata Sierra 2025: कार मार्केट में सालों तक राज करने वाली गाड़ी एक बार फिर नए अंदाज के साथ भारतीय बाजार में लौट आई है। हम बात कर रहे हैं टाटा सिएरा 2025 एसयूवी की। जी हां, टाटा मोटर्स की धाकड़ एसयूवी को प्रदर्शित कर दिया गया है। इस गाड़ी को 25 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। मगर फिलहाल, गाड़ी का एक्सटीरियर, इंटीरियर और खूबियों की डिटेल सामने आ गई है।

Tata Sierra 2025 की लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल

फेमस वाहन मेकर टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि टाटा सिएरा 2025 एसयूवी को 25 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका प्राइस भी लॉन्च के साथ ही सामने आएगा। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 11 से 18 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। मगर सटीक एक्सशोरूम दाम जानने के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

टाटा सिएरा 2025 का लुभावना डिजाइन हुआ रिवील

कार निर्माता ने टाटा सिएरा 2025 कार में काफी अपीलिंग बाहरी लुक दिया है। गाड़ी में ऊपर की तरफ सिएरा अक्षर वाली एक पूरी तरह से काली ग्रिल, सामने की तरफ एलईडी डीआरएल और लाइट बार, सिल्वर स्किड प्लेट, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, मशीनी अलॉय व्हील, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट, शार्क फिन एंटीना और साइड सिल्स, ओआरवीएम और रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है।

ढेर सारे हाईटेक फीचर्स और बेहतर कंफर्ट बनाएगा इसे खास एसयूवी

गाड़ी के अंदर की बात करें, तो इसमें 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ कंपनी का लोगो, डैशबोर्ड पर तीन-स्क्रीन सेटअप, एसी कंट्रोल के लिए टच फंक्शन, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, नया सेंट्रल कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड पावर सीट्स, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा मिलती है।

वहीं, एसयूवी में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल-2 एडीएएस पैक शामिल किया गया है।

स्पेक्सटाटा सिएरा 2025 की लीक खूबियां
इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर165bhp
टॉर्क280Nm
गियरबॉक्समैनुअल-ऑटोमैटिक

कितना दमदार है एसयूवी का पावरट्रेन

फॉर व्हीलर निर्माता टाटा नई सिएरा कार में 2 लीटर डीजल इंजन शामिल कर सकती है। यह 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। यह 165bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की उम्मीद है।

Exit mobile version