Home ऑटो Tata Sierra EV: नए कलेवर के साथ होश उड़ाने आ रही है...

Tata Sierra EV: नए कलेवर के साथ होश उड़ाने आ रही है सड़कों की रानी, तूफानी खूबियां और प्रीमियम स्टाइल के हो जाएंगे दीवाने; जानें लीक्स

Tata Sierra EV: कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा सिएरा ईवी में धांसू स्टाइल के साथ कई सारे हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसकी रेंज आते ही लोगों को इसका दीवाना बना सकती है।

Tata Sierra EV
Photo Credit: Google, Tata Sierra EV की संभावित फोटो

Tata Sierra EV: कार बाजार में जब भी टाटा मोटर्स का नाम आता है, तो सबसे पहले कार की मजबूती और सेफ्टी याद आती है। यही वजह है कि टाटा मोटर्स का नाम इंडिया की टॉप-5 कार निर्माताओं में शामिल किया जाता है। ऐसे में टाटा अपनी आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा को एक बार फिर नए अवतार में लाने की खास तैयारी कर रही है। आगामी टाटा सिएरा ईवी में डिजाइन, बैटरी, स्पेक्स और टेक्नोलॉजी का काफी शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tata Sierra EV Launch Date

इंटरनेट पर घूम रहीं कई मीडिया लीक्स में बताया जा रहा है कि टाटा सिएरा ईवी की लॉन्च डेट दिवाली के करीब यानी अक्तूबर में हो सकती है। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स साल के आखिर तक टाटा सिएरा ईवी की डिलीवरी भी शुरू कर सकती है।

Tata Sierra EV Price in India

वहीं, अगर टाटा सिएरा ईवी की संभावित कीमत की बात करें, तो इसे लेकर कई तरह के रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि टाटा सिएरा ईवी की इंडिया में कीमत 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की आशंका है।

टाटा सिएरा ईवी में मिल सकता है धांसू स्टाइल और दमदार फीचर्स

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि टाटा सिएरा एसयूवी ने अपने टाइम पर कार मार्केट में काफी दबदबा हासिल किया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अब टाटा सिएरा ईवी भी अपनी पुरानी कार का रुतबा कायम रखेगी। कई अन्य रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टाटा सिएरा ईवी को पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में LED लाइटिंग सेटअप, सनरुफ, LED DRLs और 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।

इस इलेक्ट्रिक कार के इटीरियर को भी काफी प्रीमियम डिजाइन में पेश किया जा सकता है। कार के अंदर नई थीम का डैशबोर्ड, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर एसी वेंट्स, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टफोन की बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है।

स्पेक्सटाटा सिएरा ईवी की लीक डिटेल्स
बैटरी5.1kWh
रेंज500KM
पावर170ps
टॉर्क260Nm
टॉप स्पीड160KMPH

टाटा सिएरा ईवी में मिल सकता है ड्यूल बैटरी पैक

उधर, आगामी Tata Sierra EV में ड्यूल बैटरी पैक आने की उम्मीद है। इसमें 3.1kWh और 5.1kWh की बैटरी शामिल की जा सकती है। इसकी छोटी बैटरी सिंगल चार्ज पर 350KM की रेंज और बड़ी बैटरी फुल चार्ज पर 500KM की रेंज प्रदान कर सकती है। कार मेकर इसके साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा को जोड़ सकती है। इसका DC फास्ट चार्जर लगभग 50 मिनट में कार को 80 फीसदी चार्ज कर सकता है। आपको बता दें कि अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा सिएरा ईवी एसयूवी को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version