Tata Xpres: टाटा की नई सेडान दमदार डिजाइन के साथ बनाएगी दीवाना, मॉर्डन फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल

Tata Xpres: टाटा एक्सप्रेस सेडान फ्लीट सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना सकती है। इसमें दमदार खूबियों के साथ कई सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया है।

Tata Xpres: टाटा मोटर्स की कार अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। ऐसे में वाहन कंपनी ने हाल ही में टाटा एक्सप्रेस सेडान गाड़ी को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे फ्लीट कमर्शियल सेगमेंट में उतारा है। इस सेडान को टाइगोर आधारित कार प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इसे पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उतारा गया है।

Tata Xpres का आकर्षक डिजाइन और खूबियां

अगर टाटा एक्सप्रेस सेडान कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें फ्रंट साइड पर नई पियानो ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसमें 3 डेमेंशियल के साथ आर14 व्हील्स को जोड़ा गया है। इसके साथ प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देखने को मिलता है, जोकि काफी फीचर्स की जानकारी प्रदान करता है।

गाड़ी के पीछे की तरफ, रेड टेललैंप और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसके अलावा, ग्रैब हैडल्स, मल्टी यूटिलिटी स्पेस, फ्रंट एंड रियर पावर आउटलेट, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिग पोर्ट और कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं। गाड़ी में 419 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

टाटा एक्सप्रेस की इंजन क्षमता

वहीं, सेफ्टी के नजरिए से भी गाड़ी को दमदार रखा गया है। इसमें फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉग लैंप समेत कई धमाकेदार खूबियां दी गई हैं। कार कंपनी ने टाटा एक्सप्रेस सेडान गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 86hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।

कितनी है फ्लीट फोकस्ड सेडान की कीमत

इसके अलावा, टाटा एक्सप्रेस को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 3 साल/100000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही है। इसे फ्लेक्सिबल फाइनेंस ऑप्शन के साथ 5 साल/180000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसने सेल्स और सर्विस सपोर्ट के लिए कुछ खास शहरों में फ्लीट-फोकस्ड डीलरशिप बनाई हैं। दूसरे कार बनाने वाली कंपनियां, जिन्होंने पहले सिर्फ फ्लीट के लिए गाड़ियां लॉन्च की हैं, उनमें हुंडई, टोयोटा और मारुति सुजुकी शामिल हैं। इसके पेट्रोल वर्जन का दाम 5.59 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है।

Exit mobile version