Home ऑटो Tesla India: क्या 15 जुलाई को धमाका करेगी Y Electric SUV? 500KM...

Tesla India: क्या 15 जुलाई को धमाका करेगी Y Electric SUV? 500KM से ज्यादा की रेंज और 200KMPH की टॉप स्पीड; जानें संभावित प्राइस

Tesla India: टेस्ला इंडिया 15 जुलाई को इंडिया में सबसे पहले Y Electric SUV को लॉन्च कर सकती है। यह कार 500KM से ज्यादा की रेंज और 200KMPH की टॉप के साथ बड़ा धमाका कर सकती है।

Photo Credit: Google, Tesla India

Tesla India: इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती ग्रोथ विदेशी कार कंपनियों को भी रास आ रही है। यही वजह है कि वियतनाम की विनफास्ट कार मेकर के बाद अब अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला भी भारत में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टेस्ला इंडिया आधिकारिक तौर पर बता चुकी है कि जुलाई 2025 में टेस्ला एंट्री लेगी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेस्ला इंडिया 15 जुलाई 2025 को सबसे पहले Y Electric SUV को उतार सकती है।

Tesla India 15 जुलाई को लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इंडिया सबसे पहले 15 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र के मुंबई में अपना पहला कार शोरूम ओपन करेगी। मुंबई के बीकेसी यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स से दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार कंपनी की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान टेस्ला Y Electric SUV को सबसे पहले लॉन्च कर सकती है। वाए इलेक्ट्रिक एसयूवी को RWD यानी रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ लाने की संभावना है। इसमें 575KM की रेंज मिल सकती है। वहीं, AWD यानी ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में लगभग 530KM की रेंज आने की संभावना है। दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 200KMPH तक जा सकती है। साथ ही दोनों कारों की एक्सलेरेशन पावर काफी बढ़िया रह सकती है।

टेस्ला इंडिया की इलेक्ट्रिक एसयूवी के अनुमानित फीचर्स

वहीं, डिजाइन के मामले में Tesla India की Y Electric SUV काफी प्रीमियम लुक में एंट्री ले सकती है। वाए इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कूपे लुक में होने की संभावना है। कार में LED लाइटिंग के साथ 19 इंच के व्हील दिए जा सकते हैं। कार में 167mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है। कार के अंदर ड्यूल टोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर टोन देखने को मिल सकता है। कार में 15.4 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो पायलट और कई बड़े अहम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Photo Credit: Google, वाए इलेक्ट्रिक एसयूवी की संभावित फोटो
स्पेक्सY Electric SUV की संभावित डिटेल्स
बैटरी50kWh
रेंज575KM
टॉप स्पीड200KMPH
गियरबॉक्सऑटोमैटिक

टेस्ला इंडिया की इलेक्ट्रिक एसयूवी की संभावित कीमत

इंडिया में सबसे पहले संभावित तौर पर Y Electric SUV लॉन्च हो सकती है। ऐसे में Tesla India वाए इलेक्ट्रिक एसयूवी को लगभग 30 से 50 लाख रुपये के एक्सशोरूम दाम पर उतार सकती है। कार के वेरिएंट के हिसाब से एक्सशोरूम कीमत निर्धारित की जा सकती है। उधर, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेस्ला इंडिया मुंबई के बाद दिल्ली में अपना दूसरा कार शोरूम खोल सकती है। ऐसे में इंडिया में क्लीन मोबिलिटी सेक्टर में टेस्ला इंडिया बड़ा धमाका कर सकती है। हालांकि, अभी तक टेस्ला इंडिया ने किसी भी कार की लॉन्च की कोई आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की है।

Exit mobile version