Home ऑटो Tesla Model Y की इंडिया में ग्रैंड एंट्री, एक चार्ज पर दौड़ेगी...

Tesla Model Y की इंडिया में ग्रैंड एंट्री, एक चार्ज पर दौड़ेगी 622KM, सुपरचार्जिंग टेक्नोलॉजी से खुश हो जाएंगे ग्राहक; जानें सभी आलीशान फीचर्स

Tesla Model Y: वर्ल्ड की दमदार इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की इंडिया में एंट्री हो गई है। टेस्ला मॉडल वाए इलेक्ट्रिक कार में 622KM की रेंज मिलेगी। इसकी सुपरचार्जिंग टेक्नोलॉजी केवल 15 मिनट में कार को 267KM चलाने के लिए तैयार कर देगी।

Photo Credit: Tesla India, Tesla Model Y

Tesla Model Y: आखिरकार सालों के इंतजार और कड़ी मशक्कत के बाद टेस्ला कार कंपनी की इंडिया में शुरुआत हो गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुंबई में Tesla India का पहला शोरूम ओपन हो गया है। इसके साथ ही टेस्ला इंडिया ने टेस्ला मॉडल वाए इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। अमेरिकी कार मेकर ने इस कार को 2 वेरिएंट में उतारा है। इसमें Rear Wheel Drive और Long Range Rear Wheel Drive शामिल है। टेस्ला इंडिया की ग्रैंड एंट्री के साथ अब लोग दुनिया की सबसे फास्ट और एफिशियंट इलेक्ट्रिक कार भी खरीद सकेंगे।

Tesla Model Y Price in India

अमेरिकी कार निर्माता के मुताबिक, Rear Wheel Drive वेरिएंट का एक्सशोरूम दाम 5989000 रुपये मुंबई है। वहीं, टेस्ला मॉडल वाए की इंडिया में कीमत Long Range Rear Wheel Drive वेरिएंट 6789000 रुपये एक्सशोरूम मुंबई है।

Photo Credit: Tesla India

टेस्ला मॉडल वाए इलेक्ट्रिक कार की पावरपैक परफॉर्मेंस

कार मेकर के मुताबिक, टेस्ला मॉडल वाए का Long Range Rear Wheel Drive वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 622KM की रेंज देगा। इसकी 201KMPH की टॉप स्पीड है। यह मॉडल सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार हासिल कर लेता है। इस कार में 19 इंच के Crossflow Wheels देखने को मिलेंगे। वहीं, कंपनी ने इसमें कई कलर विकल्पों को दिया है। इसमें Stealth Grey, Pearl White Multi-Coat, Diamond Black, Glacier Blue, Quicksilver और Ultra Red कलर्स के ऑप्शन मिलते हैं।

स्पेक्सटेस्ला मॉडल वाए
बैटरी60kWh
रेंज622KM
टॉप स्पीड201KMPH
चार्जिंग टाइम15 मिनट में 267KM की रेंज

टेस्ला मॉडल वाए के धाकड़ फीचर्स

अगर Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें ऐरोडॉयनैमिक लुक के साथ काफी लुभावना डिजाइन दिया गया है। कार के अंदर की तरफ, ऑल ब्लैक इंटीरियर और 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट्स, 8 एक्सटीरियर कैमरा 9 स्पीकर और कनेक्टिविटी में सुधार किया गया है। कंपनी का दावा है कि Long Range Rear Wheel Drive वेरिएंट 15 मिनट की सुपरचार्जिंग से 267KM की रेंज प्रदान कर सकता है।

Tesla Showroom Mumbai के उद्घाटन पर क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

उधर, मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के मुंबई शोरूम खुलने के मौके पर ‘ANI’ से कहा, ‘आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि कई वर्षों से जिसका इंतजार हम कर रहे थे, वो टेस्ला कार आज टेस्ला ने मुंबई से लॉन्च की है। भारतीय बाजार में उन्होंने मुंबई से अपनी शुरूआत करने की घोषणा की है। अभी-अभी हमने उसका उद्घाटन भी किया है। टेस्ला मुंबई में एक्स्पीरियंस सेंटर के साथ-साथ डिलीवरी की व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सर्विसिंग की व्यवस्था ला रहा है। टेस्ला ने भी महाराष्ट्र और मुंबई को चुना मुझे इस बात की भी खुशी है, क्योंकि आज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में महाराष्ट्र लीडर बन चुका है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा।’

Exit mobile version