Mercedes E Class: आज टेक्नोलॉजी के दौर में कई कारें एक से एक फीचर्स से लैस हैं जो इन कारों को खास बनाते हैं। ऐसे में लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes ने अपनी अपकमिंग कार E Class 2024 के इंटिरियर और केबिन को रिवील किया है। मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक इस अपकमिंग लग्जरी कार का मेन हाइलाइट इस कार में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok के लिए इन बिल्ट स्क्रिन मिलेगा इसके साथ ही दो अन्य स्क्रिन भी इसमें दी जाएंगी। तो आइए देखते हैं कि इसमें मिलने वाली तीनों स्क्रिन की स्पेसिफिकेशन के बारे में।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 क्रूसर बाइक को 31000 में खरीदने का न जाने दें शानदार मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
तीन स्क्रिन मिल सकती हैं Mercedes E Class में
आपको बता दें कि Mercedes अपनी अपकमिंग कार E Class के इंटीरियर केबिन से पर्दा उठा दिया है जिसमें देखा जा सकता है कि इस कार में तीन स्क्रीन दी गई हैं। जिसमें से पहली स्क्रीन ड्राइवर के लिए है, तो वहीं दूसरी इंफोटेमेंट डिस्प्ले खास तौर पर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok के लिए और तीसरी फ्रंट पैसेंजर के इंफोटेमेंट लिए मिलेगी जो कि एक MBUX सुपरस्क्रीन होगी।
Advanced Filtering Concept से लैस होगी सुपरस्क्रीन
यह MBUX सुपरस्क्रीन कई सुविधाओं से लैस होगी और स्क्रीन ड्राइवर का ध्यान न भटके इसके लिए इस लग्जरी कार में मिलने वाली MBUX सुपरस्क्रीन ‘advanced filtering concept’ से लैस होगी। इसका मतलब ये है कि स्क्रीन पर मौजूद चीजें ड्राइवर को दिखाई नहीं पड़ेंगी जिससे ड्राइवर को कार चलाते समय डिस्ट्रैक्शन नहीं होगा।
Tiktok और Angry Birds जैसे कई ऐप्स देखने को मिलेंगे
Tiktok के अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा भी दिया जाएगा साथ ही Zoom, Angry Birds, Webex जैसे कई ऐप्स इसमें देखने को मिलेंगे और इस कार ऐप्स डाउनलॉड़ करने के लिए इसमें मर्सिडीज ऐप स्टोर मिलेगा जहां से कई अन्य ऐप्स भी डाउनलोड किये जा सकेंगे। बात करें इस कार के लॉन्च को लेकर तो कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट को अभी रिवील नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जरी कार को साल 2024 के अंत तक अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।