Home ऑटो Toyota की पहली नई Land Cruiser 300 पहुंची अपने मालिक के घर,...

Toyota की पहली नई Land Cruiser 300 पहुंची अपने मालिक के घर, लुक देख सेलिब्रिटिज हुए फैन

0

Toyota Land Cruiser 300: टोयोटा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को अपने पहले ऑनर को डिलीवर कर दिया है। कोल्हापुर के रहने वाले प्रतीक जाधव इस कार के नए और पहले मालिक हैं। टोयोटा ने इस एसयूवी को ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और ग्लोबल मार्केट में इस नई लैंड क्रूजर 300 ने साल 2021 में पहली बार एंट्री की थी। तो देखते हैं इसमें आने वाली टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: महीनों की लंबी वेटिंग होने के बाद भी JIMNY 5 DOOR को खरीदने के लिए क्यों टूट पड़े ग्राहक? MAHINDRA THAR की बढ़ी टेंशन

Land Cruiser 300 की स्पेसिफेकेशन

Engine 3346CC
No of cylinder6
Max Power 304.41Bhp@4000rpmMax
Torque 700nm@1600-2600rpm
Seating Capacity5
TransmissionType10 Speed Automatic
Fuel Tank Capacity110L
Fuel TypeDiesel

Land Cruiser 300 के अन्य फीचर्स

यह कार इंडिया में V6 3.3l Turbo Diesel 3346CC Engine के साथ आती है। टोयोटा इस नई न्यू जेन लैंड क्रूजर पर एक लाख किमी या तीन साल की वारंटी भी दी है। इसके साथ ही टोयोटा लैंड क्रूजर 300 में 12.3-इंच टचस्क्रीन का ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा वेन्टीलेटेड सीट के साथ सनरूफ और क्रूस कन्ट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। वहीं यह कार ADAS 2  के साथ मार्केट में आती है।

Land Cruiser 300 की कीमत

इस नई लैंड क्रूजर 300 की कीमत 2.10 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट ZX Diesel भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। 14 स्पीकर के साथ में एलईडी हेडलैम्प्स, फोग लाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी आता है। साथ ही इसमें 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेसंर, 6 ड्राइव मोड के अलावा 8 वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स ड्राइवर सीट के लिए लम्बर सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ऑफ-रोडिंग को देखते हुई इस नई कार में हैंडलिंग एक्सपीरियंस और बेहतर व्हील आर्टिक्यूलेशन और इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम को भी काफी हद तक ठीक किया गया है।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023 में पहली बार गरुड़ कमांड दल होगा शामिल, जानें मुख्य अतिथि से लेकर क्या कुछ होगा खास?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version