Home ऑटो Toyota RAV4 Prime 2025: 19 इंच के अलॉय व्हील्स, हाइब्रिड इंजन से...

Toyota RAV4 Prime 2025: 19 इंच के अलॉय व्हील्स, हाइब्रिड इंजन से बेहतर होगी फ्यूल एफिशियंसी; एडवांस खूबियां आते ही जीत सकती हैं दिल

Toyota RAV4 Prime 2025: कार बाजार इन दिनों हाइब्रिड कारों का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में वर्ल्ड की पॉपुलर कार कंपनी टोयोटा अपनी धाकड़ कार को हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द ही इंडिया में लॉन्च कर सकती है।

Toyota RAV4 Prime 2025
Toyota RAV4 Prime 2025 की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Toyota RAV4 Prime 2025: जापानी वाहन कंपनी टोयोटा अपनी कारों के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। ऐसे में काफी कार कंपनियां इन दिनों अपनी फेमस कारों को हाइब्रिड अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इस सूची में टोयोटा की गाड़ी का भी नाम शामिल हो गया है। अपकमिंग टोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 में हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाइब्रिड कार में पहले से बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलने से कार की माइलेज में तगड़ा इजाफा हो सकता है।

Toyota RAV4 Prime 2025 इतने दाम पर जल्द दे सकती है दस्तक

हालिया लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग टोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 कार को अगले साल जनवरी तक मार्केट में उतारा जा सकता है। बता दें कि वर्तमान में इसका नॉन हाइब्रिड मॉडल कई ग्लोबल मार्केट में बेचा जाता है। मगर अभी तक इसे इंडिया में नहीं लाया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका संभावित प्राइस 30 से 40 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है। मगर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

टोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 में मिल सकता है लुभावना लुक और धाकड़ फीचर्स

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 कार में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, नए लुक के साथ फ्रंट ग्रिल और सनरुफ भी आने की उम्मीद है।

वहीं, इंटीरियर पर ध्यान दें, तो दावा किया जा रहा है कि इसमें 5 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार के अंदर लैदरेट सीट्स, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट समेत कई अन्य खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, टीपीएमएस और एडीएएस लेवल-2 का पैक भी दिया जा सकता है।

स्पेक्सटोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन2.5 लीटर का पेट्रोल
पावर230bhp
टॉर्क270Nm
गियरबॉक्सE-CVT
माइलेज30KMPL

हाइब्रिड इंजन दे सकता है बढ़िया फ्यूल एफिशियंसी

उधर, कई पिछली लीक्स में दावा किया गया है कि टोयोटा आरएवी4 प्राइम 2025 में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है। ऐसे में इसमें हाइब्रिड इंजन काफी धमाल मचा सकता है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस हाइब्रिड कार को लेकर कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Exit mobile version