Home ऑटो TVS iQube हुआ और भी एडवांस, 82KMPH की टॉप स्पीड के साथ...

TVS iQube हुआ और भी एडवांस, 82KMPH की टॉप स्पीड के साथ मिलेगी धाकड़ रेंज; फास्ट चार्जिंग से Electric Scooter हो जाता है खास!

TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब Electric Scooter में कई सारे एडवांस फीचर्स शामिल हो गए हैं। यह 82KMPH की टॉप स्पीड के साथ धाकड़ रेंज देता है। इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता काफी लोगों को पसंद आ सकती है।

0
Photo Credit: TVS Motor, TVS iQube

TVS iQube: अप्रैल 2025 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में टीवीएस ने ओला इलेक्ट्रिक और बजाज ऑटो को पीछे छोड़ दिया। ऐसे में अब टीवीएस मोटर्स ने अपने लोकप्रिय टीवीएस आईक्यूब Electric Scooter के दाम में कटौती की है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता को पहले से बेहतर किया है। बता दें कि टीवीएस iQube, iQube S और iQube ST के तौर पर 3 वेरिएंट बेचता है। टू व्हीलर कंपनी ने सभी वेरिएंट की बैटरी कैपेसिटी में इजाफा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं।

TVS iQube में शामिल हुए धाकड़ फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस आईक्यूब Electric Scooter के ST वेरिएंट में अब पीलियन बैकरेस्ट, ड्यूल टोन सीट और इनर बीजे पैनल्स को शामिल किया गया है। साथ ही सबसे बड़ा बदलाव रेंज में किया गया है। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 212KM की रेंज मिलेगी। टीवीएस ने इसमें स्मार्ट डिजाइन दिया है। इसमें LED हैडलेंप के साथ DRLs, एचएमआई कंट्रोलर, 32 लीटर का बूट स्पेस, 17.78cm का टचस्क्रीन डैशबोर्ड, स्मार्टएक्स कनेक्ट मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 2 ड्राइविंग मोड्स- इकोनॉमी और पावर का विकल्प मिलता है।

Photo Credit: TVS Motor
स्पेक्सटीवीएस आईक्यूब
बैटरी5.3kWh
रेंज212KM
पावर5.9bhp
टॉर्क140nm
टॉप स्पीड82KMPH
0 से 40KMPH की स्पीड4.2 सेकेंड
चार्जिंग टाइम4 घंटे 18 मिनट

टीवीएस आईक्यूब देता है दमदार रेंज और टॉप स्पीड

टू व्हीलर कंपनी टीवीएस ने TVS iQube Electric Scooter में अब 5.3kWh की बैटरी को जोड़ा है। यह सिंगल चार्ज पर 212KM की रेंज आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 82KMPH की बढ़िया टॉप स्पीड मिलती है। टीवीएस ने इसमें 4.4kw की इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार पकड़ सकता है। टीवीएस ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे 18 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज होती है। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में शॉर्क ऑब्जर्वर सस्पेंशन आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 158834 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Exit mobile version