Home ऑटो TVS iQube Electric Scooter: TFT स्क्रीन, 32 लीटर की स्टोरेज, वॉयस असिस्ट...

TVS iQube Electric Scooter: TFT स्क्रीन, 32 लीटर की स्टोरेज, वॉयस असिस्ट के साथ दिल जीत लेगी क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी; धांसू है रेंज

TVS iQube Electric Scooter: TFT स्क्रीन, 32 लीटर की स्टोरेज, वॉयस असिस्ट के साथ क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिल जीत सकती है। इसकी धाकड़ रेंज किसी भी राइडर को पसंद आ सकती है।

0
TVS iQube Electric Scooter
Photo Credit: TVS India, TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube Electric Scooter: बीते साल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सिर्फ ओला इलेक्ट्रिक का सिक्का चलता था। मगर अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस कंपनी के धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भी अपनी हाजिरी दर्ज करवा ली है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने क्लासी फ्रंट लुक की वजह से राइडर्स को पसंद आ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉपर ब्रॉन्ज मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे और स्टारलाइट ब्लू ग्लॉसी कलर्स के विकल्प मिलते हैं। इसके साथ इसमें टचस्क्रीन TFT स्क्रीन दी गई है, जिसकी मदद से राइडर्स काफी आसानी से कई सारे काम कर सकते हैं। TVS iQube Price 1.50 लाख रुपये से अधिक है। टीवीएस आईक्यूब की कीमत इसे फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है।

TVS iQube Electric Scooter को खास बनाता है क्रैश अलर्ट फीचर

अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पसंद नहीं करते हैं, तो टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विचार कर सकते हैं। टीवीएस ने इसमें 32 लीटर की स्टोरेज, 118 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स जैसे-वॉयस असिस्ट, एलेक्सा, TBT नेविगेशन, रिमोट चार्जर स्टेटस और डिस्टेंस टू इंपिथी समेत कई धांसू खूबियां जोड़ी गई हैं। टीवीएस ने इमसें इकोनॉमी और पावर मोड्स शामिल किए हैं। इसके अलावा क्रैश अलर्ट, लाइव इंडीकेटर स्टेटस जैसी खूबियां भी देखने को मिलती हैं। इन सभी फीचर्स की वजह से राइडिंग के दौरान सीमलेस इंटीग्रेशन सफर को आसान बना सकता है। TVS iQube Price 158834 रुपये दिल्ली रखी गई है। इस दाम में चार्जर और जीएसटी भी शामिल किया गया है।

स्पेक्सटीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी5.1kWh
रेंज150KM
टॉप स्पीड75KMPH
चार्जिंग टाइम0 से 80 फीसदी (4 घंटे 18 मिनट)

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में मिलता है डिस्क ब्रेक

वहीं, अगर आप चाहते हैं कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो, जिसमें दमदार बैटरी के साथ बढ़िया रेंज मिले, तो TVS iQube Electric Scooter अच्छा विकल्प हो सकता है। टीवीएस ने इसके ST वेरिएंट में 5.1kWh की बैटरी दी है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर के मुताबिक, इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 150KM की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे 18 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। TVS iQube Price काफी राइडर्स को ज्यादा लग सकता है। टीवीएस आईक्यूब की कीमत में इतने दमदार फीचर्स किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।

Exit mobile version