Home ऑटो TVS Jupiter 125 Hybrid: स्टॉप एंड गो फीचर और नए पावरफुल इंजन...

TVS Jupiter 125 Hybrid: स्टॉप एंड गो फीचर और नए पावरफुल इंजन से बच सकता है फ्यूल, हाईटेक फीचर्स के साथ मिलती है जानदार माइलेज!

TVS Jupiter 125 Hybrid: टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड वेरिएंट स्कूटर में स्टॉप एंड गो फीचर और नए पावरफुल इंजन से फ्यूल की बचत हो सकती है। इसमें हाईटेक फीचर्स के साथ जानदार माइलेज मिलती है।

TVS Jupiter 125 Hybrid
Photo Credit: TVS, TVS Jupiter 125 Hybrid

TVS Jupiter 125 Hybrid: आजकल दो पहिया वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसमें स्कूटर की डिमांड में अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी किसी धाकड़ स्कूटर की तलाश में हैं, तो टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड स्कूटर पर दांव खेल सकते हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि जुपिटर स्कूटर इंडिया में काफी पॉपुलर है। ऐसे में अच्छी माइलेज के लिए यह एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक खूबियां दी गई हैं। इससे स्कूटर चलाने वाले को काफी आरामदायक एहसास होता है।

TVS Jupiter 125 Hybrid में धूम मचाता है स्टॉप एंड गो फीचर

बता दें कि टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड में स्टॉप एंड गो फीचर दिया गया है। इस फीचर की वजह से स्कूटर फ्यूल की खपत कम करता है। ऐसे में स्कूटर की माइलेज पर सीधा प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपने स्कूटर की कम माइलेज से परेशान हैं, तो टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड पर दांव लगा सकते हैं। इसके अलावा टीवीएस ने इसमें नया इंजन शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि इस नए इंजन की वजह से स्कूटर की पिकअप क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है। टीवीएस ने इसमें 125cc का नया ताकतवर इंजन दिया है। इस वजह से इंजन की टॉर्क में भी बढ़ोतरी होती है।

टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड वेरिएंट को स्पेशल बनाती है ‘फॉलो मी हैडलैंप’ सुविधा

अगर TVS Jupiter 125 Hybrid Variant के स्टाइल की बात करें, तो इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी टैललैंप, एलईडी DRLs और डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। ऐसे में राइडर को स्कू़टर चलाने के दौरान काफी प्रीमियम एहसास होता है। टीवीएस ने इसमें 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज काफी बढ़िया है। वहीं, सेफ्टी के लिए ‘फॉलो मी हैडलैंप’ का फीचर दिया गया है।

स्पेक्सटीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड
इंजन124.8cc
बैटरीMF 12V, 4AH
पावर8bhp
टॉर्क10.5nm
टॉप स्पीड70KMPH
गियरबॉक्सऑटोमैटिक
माइलेज57KMPL

TVS Jupiter 125 Hybrid Mileage

दमदार स्कूटर टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड में 124.8cc का इंजन दिया गया है। यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक पर काम करता है। यह 8bhp की ताकत और 10.5nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। वहीं, स्कूटर में MF 12V, 4AH बैटरी दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक साइलेंट स्टार्ट की सुविधा मिलती है। टीवीएस ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर ट्विन ट्यूब शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस जुपिटर 125 हाइब्रिड की माइलेज 57KMPL हो सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 80740 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Exit mobile version