Home ऑटो Upcoming 7 Seater SUV in 2025: Maruti Suzuki e Vitara के साथ...

Upcoming 7 Seater SUV in 2025: Maruti Suzuki e Vitara के साथ ये 2 तगड़ी एसयूवी मचा सकती हैं तहलका, जानें लीक खूबियां

Upcoming 7 Seater SUV in 2025: अगले साल कई 7 सीटर एसयूवी दस्तक दे सकती हैं। इनमें मारुति की Grand Vitara समेत 2 और गाड़ियों के नाम शामिल हैं।

0
Upcoming 7 Seater SUV in 2025
Upcoming 7 Seater SUV in 2025 / Google

Upcoming 7 Seater SUV in 2025: बीते कुछ समय से कार बाजार में 7 सीटर गाडि़यों की मांग में इजाफा हुआ है। यही वजह है कि कई कंपनियां 7 सीटर में अपनी एसयूवी लाने की तैयारी कर रही हैं। Upcoming 7 Seater SUV in 2025 की सूची में Maruti Suzuki e Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Mahindra XEV 7E गाड़ियों का नाम शामिल है।

Upcoming 7 Seater SUV in 2025: Grand Vitara की लीक खासियतें

Maruti Suzuki e Vitara एसयूवी पर कंपनी काफी लंबे से काम कर रही है। मारुति फिलहाल मार्केट में 5 सीटर एसयूवी को बेच रही है। मगर स्पाई शॉट्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपकमिंग एसयूवी में पहले से अधिक प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर देगी। साथ ही गाड़ी के फीचर्स को ज्यादा एडवांस बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे माइल्ड और फुल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतार सकती है।

Upcoming 7 Seater SUV in 2025: Toyota Urban Cruiser Hyryder की संभावित डिटेल्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। खबरों के अनुसार, इस गाड़ी को मारुति की Grand Vitara वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका डिजाइन काफी यूनिक और खास हो सकता है। टोयोटा इसे 7 सीटर की क्षमता के साथ लाने वाली है।

Mahindra XEV 7E की अनुमानित खूबियां

रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XEV 7E एसयूवी में INGLO प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा इस 7 सीटर एसयूवी को स्पेशियस केबिन और फीचर्स के साथ उतार सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 3 रॉ देखने को मिल सकती है।

फिलहाल करें इंतजार

ऊपर बताई गई सभी Upcoming SUV की जानकारी संभावना पर आधारित है। अगर आप इनमें से किसी 7 सीटर गाड़ी को लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। किसी भी कार मेकर की तरफ इनके बारे में कुछ भी आधिकारिक डिटेल शेयर नहीं की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version