Vida V1 Electric Scooter: इन दिनों देश और दुनिया में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती रूचि को देखते हुए देसी और विदेशी कंपनियों में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। इस बीच ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro और OLA S1 को खूब पसंद किया जा रहा है। इस साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की यूनिट बेचने वाली कंपनी ओला बन गई है। लेकिन इस बीच ओला को टक्कर देने आया है हीरो का Vida V1 Electric Scooter। आपको बता दें, Hero Vida Electric Scooter को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें V1 Pro और V1 Plus हैं। इस बीच इन इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने जबरदस्त फीचर्स से धूम मचाई हुई है। कम कीमत में हीरो Vida V1 Electric Scooter के जरिए जबरदस्त फीचर्स दे रहा है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Vida V1 Electric Scooter के फीचर्स
लुक | सिंपल लुक और डुअल-टोन पेंट स्कीम |
फ्रंट | DRL के साथ LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो फ्रंट एप्रन पर निचले हिस्से में लगे हैं |
टायर | अलॉय वील |
स्क्रीन | 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले |
खास फीचर्स | कीलेस कंट्रोल, क्विक ओवरटेक करने के लिए बूस्ट मोड के साथ टू वे थ्रॉटल और S.O.S अलर्ट फंक्शन |
स्पीड | टॉप स्पीड 80 kmph |
रेंज | 143 किलोमीटर तक की रेंज |
टॉप स्पीड | 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार |
कीमत | 1,45,000 रुपये |
Vida V1 Electric Scooter में क्या है खास?
Vida V1 Electric Scooter में कई सारे ऐसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं जो कि, आपको काफी जबरदस्त फील कराने वाले है। इसके साथ ही इसकी स्पीड आपका दिल दिल लेगी। अपने इन्ही फाचर्स के कारण Vida V1 Electric Scooter को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही ये अपने धांसू फीचर्स से काफी ओला के लिए मुसीबत बना हुआ है।
Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।