Home ऑटो Volkswagen ID.4 Electric Car में मिल सकती है 500KM से ज्यादा की...

Volkswagen ID.4 Electric Car में मिल सकती है 500KM से ज्यादा की धाकड़ रेंज, 3 जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ जैसे फीचर्स बनाएंगे दीवाना!

Volkswagen ID.4 Electric Car: वोक्सवैगन अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 500KM से ज्यादा की धाकड़ रेंज दे सकती है। इसमें 3 जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Volkswagen ID.4 Electric Car
Photo Credit: Volkswagen India

Volkswagen ID.4 Electric Car: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ऑटो सेक्टर की मशहूर कंपनी वोक्सवैगन भी इसमें एंट्री लेने के लिए तैयार है। जी हां, वोक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार को काफी धांसू एक्सटीरियर के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर इस कार के बारे में बताया है कि यह कार काफी स्मूद, कंफर्टेबल ड्राइव, शानदार इंटीरियर के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी। Volkswagen ID.4 Price को लेकर काफी चर्चा चल रही है। वोक्सवैगन ID.4 की कीमत काफी हाई रहने की आशंका जताई जा है।

Volkswagen ID.4 Electric Car में मिल सकती है 500KM से ज्यादा की रेंज

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग वोक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार में 500KM से ज्यादा की धाकड़ रेंज दी जा सकती है। इसमें डबल बैटरी पैक 52kwh और 77kwh के साथ काफी स्पेशल फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। लीक के मुताबिक, इस कार में स्पेशल फास्ट चार्जिंग तकनीक मात्र 36 मिनट में ही 0 से 80 फीसदी कार को चार्ज कर देगी।

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव दोनों मोड्स के साथ पेश हो सकती है। वहीं, इसके इंटीरियर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें ऑल ब्लैक थीम के साथ ग्रे कलर केबिन थीम भी दी जा सकती है। लीक्स में बताया जा रहा है कि Volkswagen ID.4 Price 50 लाख रुपये से अधिक रह सकती है। वोक्सवैगन ID.4 की कीमत को लेकर फिलहाल अलग-अलग दावें सामने आ रहे हैं।

स्पेक्सवोक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार की लीक डिटेल
बैटरी52kwh और 77kwh
रेंज 510KM
पावर148ps
टॉप स्पीड 250KM

वोक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक कार में धूम मचा सकता है 3 जोन क्लाईमेट कंट्रोल फीचर

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने निकलकर आई है कि Volkswagen ID.4 Electric Car के इंटीरियर में 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके साथ 3 जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, हीटेड फ्रंट सीट्स और कई सेफ्टी खूबियां जोड़ी जा सकती है।

इसमें 7 एयरबैग्स और एडीएएस सुइट के तहत टीपीएमएस, रियर व्यू कैमरा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव कूज कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। Volkswagen ID.4 Price प्रीमियम कारों को टक्कर दे सकता है। मगर अभी तक वोक्सवैगन ID.4 की कीमत पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की लॉन्च पर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

Exit mobile version