Home ऑटो Bajaj Avenger 400 क्या Royal Enfield Hunter 350 पर पड़ेगी भारी? यहां...

Bajaj Avenger 400 क्या Royal Enfield Hunter 350 पर पड़ेगी भारी? यहां जानें संभावित फीचर्स

Bajaj Avenger 400 को कंपनी बहुत जल्दी लॉन्च कर सकती है। इस मोटर साइकिल का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 से होगा। यहां देखें संभावित खूबियां।

Bajaj Avenger 400
Bajaj Avenger 400: Picture Credit: Google

Bajaj Avenger 400 : बजाज बहुत जल्द अपनी Bajaj Avenger 400 बाइक को पेश करने जा रही है। लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इसके लीक फीचर्स काफी चर्चा में हैं। Bajaj Avenger 400 का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 से होगा। ये एक Cruiser Bike है। जिसमें 373 cc का इंजन मिल सकता है। बजाज एवेंजर 400 मोटरसाइकिल को 2 लाख 20 हजार के आस-पास की कीमत में पेश किया जा सकता है।

बजाज एवेंजर 400 के संभावित स्मार्ट फीचर्स

Bajaj Avenger 400 बाइक में Instrument console, Digital speedometer, Digital tachometer, Digital tripmeter, Digital odometer, LED headlights, LED taillight, Dual channel ABS और Alloy wheels जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी Double Disc ब्रेक दे सकती है। Bajaj Avenger 400 को Cruiser Segment में एक बड़ी सफलता की तरह देखा जा रहा है। इसके लुक में कंपनी Muscular Fuel Tank, Split Seat के साथ-साथ LED DRLs जोड़ सकती है।

Bajaj Avenger 400 के संभावित फीचर्स

BrandBajaj
फीचरBajaj Avenger 400
इंजन373 cc
इंजन टाइपSingle Cylinder, Liquid Cooled Engine
पावर35 PS
टॉर्क35 Nm
ब्रेकDisc
रियर ब्रेकDisc
ABSDual Channel
गियरबॉक्स6 Speed
ट्रांसमिशनManual
बॉडीCruiser

Royal Enfield Hunter 350 से होगा मुकाबल

Bajaj Avenger 400 बाइक कब लॉन्च होगी? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है। इसके आते ही ये Royal Enfield Hunter 350 पर भारी पड़ेगी।

Exit mobile version