Home ऑटो Maruti Swift क्या 2025 की तरह 2026 में बादशाहत करेगी कायम? जानें...

Maruti Swift क्या 2025 की तरह 2026 में बादशाहत करेगी कायम? जानें ग्राहकों की क्यों बनी पहली पसंद?

Maruti Swift : मारुति सुजुकी ने साल 2025 के दिसंबर के महीने में सभी देसी और विदेशी कंपनियों को पछाड़कर 2,17,854 गाड़ियों को बेचा है। इन यूनिट में मारुति स्विफ्ट 2025 मॉडल के साथ-साथ बलेनो, वैगनआर जैसे मॉडल्स खूब खरीदे गए हैं। ऐसे में ये 2026 में कितनी सेल कर पाती है। इसका सभी को इंतजार है।

Maruti Swift
Maruti Swift: Picture Credit: Google

Maruti Swift : मारुति सुजुकी ने साल 2025 के दिसंबर के महीने में कमाल कर दिया। कंपनी ने सभी बड़ी कंपनियों को पछाड़कर इतिहास रचते हुए सिर्फ एक महीने के अंदर ही 2,17,854 गाड़ियों को सेल किया है। ये आंकड़ा बताता है कि, कंपनी किस तरह से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। खबरों की मानें तो साल के अंत में ग्राहकों के द्वारा सबसे ज्यादा मारुति स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर को खरीदा गया है। छप्परफाड़ सेल के बाद उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी जनवरी 2026 में भी कुछ इस तरह का रिकॉर्ड कायम कर सकती है। अगर आप भी मारुति स्विफ्ट 2025 को खरीदना चाहते हैं तो इसकी खासियतों पर नजर डाल लें।

Maruti Swift की ऑन रोड कीमत और वेरियंट

Maruti Swift की ऑन-रोड कीमत 7.45 लाख से शुरू होकर 10.95 लाख तक के आस-पास है। ये पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल वेरिंयट में मौजूद है। इसमें LXi, VXi, ZXi जैसे तीन वेरियंट आते हैं। इसी के आधार पर इनकी कीमत को रखा गया है। विभिन्न शहरों और जिलों में इसकी कीमत अलग हो सकती है। ये एक 5 सीटर हैचबैक कार है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन और परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन मिलता है। ये पेट्रोल में 25.75 किमी/लीटर और CNG में 32.85 किमी का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की सुरक्षा

मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कपनी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। इसमें ड्राइवर से लेकर यात्री की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 के फीचर्स

फीचर्समारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025
इंजन1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन मिलता है।
पावर89 bhp @ 6000 rpm की पावर जनरेट करती है।
टॉर्क113 Nm @ 4400 rpm की टॉर्क देती है।
माइलेजपेट्रोल में 25.75 किमी/लीटर और CNG में 32.85 किमी का माइलेज देती है।
सेफ्टी रेटिंग1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
बूट स्पेस268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ट्रांसमिशनManual – 5 Gears ट्रांसमिशन मिलते हैं।
ब्रेकवेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक से लैस है।
स्पीड170 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Exit mobile version