Home ऑटो Yamaha FZ X Hybrid मोटरसाइकिल खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं SMG...

Yamaha FZ X Hybrid मोटरसाइकिल खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं SMG सहित ये 3 अपग्रेड्स, प्राइस 149990 रुपये एक्सशोरूम

Yamaha FZ X Hybrid: फेमस बाइक मेकर ने अपनी लोकप्रिय बाइक यामाहा एफजेड एक्स को हाइब्रिड अवतार में उतार दिया है। इस बाइक में SMG के साथ 2 अन्य फीचर्स आपको खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं।

Photo Credit: Yamaha, Yamaha FZ X Hybrid

Yamaha FZ X Hybrid: एक तरफ जहां टू व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक के नए-नए मॉडल लाने की तैयारियां कर रही हैं। वहीं, यामाहा बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी फेमस मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड एक्स को हाइब्रिड अवतार में मार्केट में उतार दिया है। कंपनी के मुताबिक, यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड बाइक में हाईटेक फीचर्स के साथ सुपीरियर माइलेज मिल सकती है। ऐसे में अगर आप फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड बाइक पर विचार कर सकते हैं। इसमें 3 ऐसे अपग्रेड्स दिए गए हैं, जो आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं।

Yamaha FZ X Hybrid Price

लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी यामाहा के मुताबिक, यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड की कीमत 149990 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। 1.50 लाख रुपये के दाम में एक एक दमदार हाइब्रिड बाइक साबित हो सकती है।

यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड में बड़े अपग्रेड

काफी लंबे वक्त बाद यामाहा एफजेड बाइक को हाइब्रिड में अपग्रेड किया गया है। यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड मोटरसाइकिल में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ कलर TFT स्क्रीन शामिल की गई है। ऐसे में राइडर्स को एक नया अनुभव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Matte Titan कलर विकल्प दिया है।

Photo Credit: Yamaha

यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड में मिले स्मार्ट फीचर

कंपनी ने Yamaha FZ X Hybrid बाइक में एनर्जी एफिशियंसी को बेहतर किया है। इसके साथ ही SMG यानी Smart Motor Generator को शामिल किया है। इससे यह बाइक की बैटरी को चार्ज करता है और बाइक के इंजन के साथ मिलकर थोड़ा टॉर्क बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में बाइक की एक्सेलरेशन क्षमता बढ़ जाती है। कंपनी की इस तकनीक के जरिए बाइक साइलेंट इंजन स्टार्ट और स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन को फॉलो करती है।

यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड का एडवांस फीचर

बाइक मेकर ने Yamaha FZ X Hybrid मोटरसाइकिल में पहली बार ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को शामिल किया है। इस सुविधा की वजह से बाइक चलाने के दौरान राइडर्स को बेहतर पकड़ और स्टेबिलिटी देखने को मिलती है।

स्पेक्सयामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड
इंजन149cc
पावर12.4bhp
टॉर्क13.3nm
माइलेज48-52KMPL

Yamaha FZ X Hybrid Mileage

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा एफजेड एक्स हाइब्रिड की माइलेज 48KMPL से 52KMPL रह सकती है। बाइक की माइलेज राइडर के मोटरसाइकिल चलाने के तरीके पर भी काफी निर्भर करता है।

Exit mobile version