Home ऑटो Yamaha Rajdoot 350 2025: एक बार फिर दिख सकता है आइकॉनिक बाइक...

Yamaha Rajdoot 350 2025: एक बार फिर दिख सकता है आइकॉनिक बाइक का जलवा, यूथ को आकर्षित करेगा रेट्रो डिजाइन; मॉर्डन फीचर से नहीं हटेंगी नजरें

Yamaha Rajdoot 350 2025: यामाहा राजदूत 350 2025 मोटरसाइकिल साल के आखिर तक रेट्रो डिजाइन में दस्तक दे सकती है। इस धाकड़ बाइक में कई एडवांस खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Yamaha Rajdoot 350 2025
Photo Credit: Google, Yamaha Rajdoot 350 2025 की संभावित फोटो

Yamaha Rajdoot 350 2025: यामाहा अपनी पावरफुल बाइक्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। ऐसे में अगर आप भी यामाहा की मोटरसाइकिलों के फैन हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, यामाहा का पुराना जादू एक बार फिर देखने को मिल सकता है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा राजदूत 350 2025 जल्द ही मार्केट में धमाका कर सकती है। यामाहा राजदूत 350 2025 बाइक का डिजाइन और फीचर्स काफी लुभावने रह सकते हैं। ऐसे में आप इस आगामी बाइक को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।

Yamaha Rajdoot 350 2025 Launch Date in India

दरअसल, कई ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि यामाहा की आइकॉनिक बाइक नए अवतार में दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा राजदूत 350 2025 की इंडिया में लॉन्च डेट साल के आखिर में हो सकती है।

Yamaha Rajdoot 350 2025 Price

कई हालिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि यामाहा की दमदार बाइक प्रीमियम कैटेगरी में आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाहा राजदूत 350 2025 की कीमत 1.5 लाख से 2.5 लाथ रुपये के आसपास रह सकती है।

यामाहा राजदूत 350 2025 का धांसू डिजाइन और फीचर्स

इंटरनेट पर कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी Yamaha Rajdoot 350 2025 बाइक को रेट्रो डिजाइन और अपीलिंग लुक में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है बाइक कंपनी यूथ को ध्यान में रखकर अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल को उतार सकती है। बाइक के लुक के साथ इसकी परफॉर्मेंस और फीचर्स भी काफी खास रह सकते हैं। मोटरसाइकिल में नए डिजाइन का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबीएस, आरामदायक सीटिंग और कई अन्य दमदार खूबिया आ सकती है।

स्पेक्सयामाहा राजदूत 350 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन347cc
पावर120bhp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड
माइलेज20 से 25KMPL

यामाहा राजदूत 350 2025 में मिल सकता है पावरफुल इंजन

उधर, आगामी Yamaha Rajdoot 350 2025 बाइक में 347cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसमें 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ड्यूल व्हील डिस्क ब्रेक की सुविधा को शामिल किया जा सकता है। बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने की संभावना है। वहीं, बाइक की माइलेज 20 से 25KMPL रहने की आशंका है। हालांकि, अभी तक यामाहा की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Exit mobile version