Home ऑटो Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025: एक बार फिर लौट रही है रेट्रो...

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025: एक बार फिर लौट रही है रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल, पावरफुल BS6 इंजन के साथ मिल सकते हैं मॉर्डन फीचर्स

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025: यामाहा की लेजेंडरी मोटरसाइकिल राजदूत 350 बाइक 2025 एक बार फिर दमदार डिजाइन और खूबियों के साथ दस्तक दे सकती है। इसमें नए तकनीक का इंजन देखने को मिल सकता है।

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025
Photo Credit: Google, Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025 की संभावित फोटो

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025: बाइक मार्केट में यामाहा की दमदार मोटरसाइकिलों की खूब वाह-वाही होती है। ऐसे में अगर आप भी यामाहा मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यामाहा अपनी लोकप्रिय बाइक को नए अंदाज में एक बार फिर बाजार में उतार सकती है। आगामी यामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में बाइक की कई खास खूबियां लीक हुई हैं।

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025 Launch Date in India

सोशल मीडिया पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि यामाहा अपनी मशहूर रेट्रो लुक बाइक राजदूत 350 बाइक 2025 को जल्द ही उतार सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग यामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 की इंडिया में लॉन्च डेट अक्तूबर 2025 के आसपास हो सकती है।

Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025 Price

इंटरनेट पर कई लीक्स में बताया गया है कि यामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 की कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये के करीब रह सकती है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

यामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 का मॉर्डन डिजाइन और फीचर्स

बता दें कि जब भी मोटरसाइकिल की बात होगी, तो यामाहा राजदूत 350 बाइक का नाम जरूर लिया जाएगा। ऐसे में अपकमिंग Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025 का डिजाइन सामने आया है। लीक्स के मुताबिक, बाइक मेकर इस मोटरसाइकिल को रेट्रो क्लासिक लुक और अपीलिंग एपीरियंस के साथ उतार सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यामाहा अपनी आगामी बाइक को यूथ को ध्यान में रखते हुए मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। बाइक में नया डिजाइन प्लेटफॉर्म और मैटल फ्रेम मिल सकता है। इसके साथ LCD डिस्प्ले और USB सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी शामिल की जा सकती है।

स्पेक्सयामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन349cc
पावर40bhp
टॉर्क90Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज48KMPL

यामाहा राजदूत 350 बाइक 2025 में मिल सकता है दमदार इंजन

उधर, अपकमिंग Yamaha Rajdoot 350 Bike 2025 में 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह 40bhp की ताकत और 90Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ स्लीपर और असिस्ट क्लच देखने को मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा की इस आगामी बाइक में 48KMPL की माइलेज मिलने की संभावना है। मगर अभी तक यामाहा की तरफ से कुछ भी औपचारिक नहीं हुआ है।

Exit mobile version