Home ऑटो Yamaha RayZR 125 स्कूटर पर कंपनी ने खोल दिया ऑफर्स का पिटारा,...

Yamaha RayZR 125 स्कूटर पर कंपनी ने खोल दिया ऑफर्स का पिटारा, सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका; मिलते हैं धांसू फीचर्स

Yamaha RayZR 125: यामाहा रेजेडआर 125 स्कूटर में धांसू स्टाइल मिलता है। ऐसे में टू व्हीलर कंपनी ने बाइक जैसे डिजाइन वाले स्कूटर पर ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

Yamaha RayZR 125
Photo Credit: Yamaha, Yamaha RayZR 125

Yamaha RayZR 125: साल 2025 के 6 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले समय में नया स्कूटर घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया ऑफर आ गया है। जी हां, दरअसल, टू-व्हीलर कंपनी यामाहा अपने दमदार स्कूटर पर बंपर ऑफर प्रदान कर रही है। दो पहिया मेकर ने बताया कि यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर पर 10010 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही स्कूटर के ऑन रोड प्राइस में भी कमी की गई है।

Yamaha RayZR 125 पर बंपर छूट

टू व्हीलर कंपनी के मुताबिक, यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर की ऑन रोड कीमत लगभग 7000 रुपये कम हो गई है। इस हाइब्रिड स्कूटर को खरीदने के लिए दिल्ली में 93065 रुपये ऑन रोड कीमत के तौर पर देने होंगे। इसके साथ ही इस पर मुफ्त में 10 साल की एक्सटेंड वारंटी भी दी जाएगी। कंपनी का यह ऑफर 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। बता दें कि दो पहिया कंपनी यामाहा अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रही है। यही वजह है कि टू व्हीलर कंपनी ने यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर पर ऑफर्स की भरमार कर दी है।

यामाहा रेजेडआर 125 हाइब्रिड में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

वहीं, अगर Yamaha RayZR 125 स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इसे बाइक के लुक की तरह काफी आकर्षक रखा गया है। स्पोर्टी डिजाइन वाले इस स्कूटर को देखने पर काफी प्रीमियम फील आती है। कंपनी ने इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ वाए कनेक्ट की सुविधा दी है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और UBS, E-20 फ्यूल के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन को शामिल किया है। इसमें ऑटोमैटिक स्टॉप-स्टार्ट फंक्शन की भी सुविधा मिलती है। स्कूटर को आरामदायक बनाने के लिए 2 लेवल सीट, मल्टी फंक्शन की, पास स्विच और 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।

यामाहा रेजेडआर 125 का दमदार पावरट्रेन

टू व्हीलर कंपनी ने Yamaha RayZR 125 हाइब्रिड स्कूटर में 125cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें एफआई हाइब्रिड पावर असिस्ट के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर दिया गया है। यह 8.2ps की ताकत और 10.3nm का टॉर्क पैदा करता है।

स्पेक्सयामाहा रेजेडआर 125
इंजन125cc
पावर8.2ps
टॉर्क10.3nm
ट्रांसमिशनCVT

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Price

उधर, यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड की कीमत 79340 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। इसमें CYAN BLUE, METALLIC BLACK और MATTE RED रंगों का विकल्प मिलता है।

Exit mobile version