Home ख़ास खबरें 8th Pay Commission के तहत एरियर को लेकर फंसा पेंच! 2026 नहीं...

8th Pay Commission के तहत एरियर को लेकर फंसा पेंच! 2026 नहीं इस साल मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा; किन कर्मचारियों पर पडे़गा असर? जान लें महत्वपूर्ण नियम

8th Pay Commission: नए वेतन आयोग के तहत एक और पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। जिसने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की टेंशन बढ़ा दी है।

8th Pay Commission
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

8th Pay Commission: नए वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। टीओआर के लागू होने के बाद भी कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहा है। दरअसल 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने टीओआर को मंजूरी दे दी थी। लेकिन उसमे यह जानकारी दी गई है कि 8वें वेतन आयोग के तहत बढ़े हुए एरियर को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब एरियर को लेकर भी पेंच फंस गया है। जिसका बाद सवाल यह उठ रहा कि क्या जनवरी 2026 से नए वेतन आयोग के तहत नहीं बढ़ेगा पैसा? चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

8th Pay Commission के तहत एरियर पर आ गया बड़ा अपडेट

इसी साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग का ऐलान किया गया था। हालांकि कई महीने के इंतजार के बाद इसी महीने केंद्र सरकार ने इसे लेकर कमेटी का गठन कर दिया है। जिसके बाद भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर क्या जनवरी 2026 से कर्मचारियों का बढ़ा हुआ एरियर नहीं मिलेगा। बता दें कि एरियर के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को बकाया राशि, या फिर किसी कारण से रूकी हुई राशि दी जाती है। अगर 7वें वेतन आयोग की बात करें तो सरकार ने 1 जनवरी से ही नए वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई राशि देने का ऐलान किया था। लेकिन 8वें वेतन आयोग में टीओआर के तहत नए वेतन के तहत बढ़े हुए पैसों को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

2026 नहीं इस साल मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा!

8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जनवरी 2026 से कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ एरियर मिलेगा या नहीं। दरअसल कमेटी की तरफ से 18 महीने के अंदर केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश की जाएगी, और फिर सरकार की तरफ से इसे अगले 8 से 9 महीने के अंदर मंजूरी दी जाएगी।

यानि अगर टोटल कैलकुलेशन किया जाए तो 8वें वेतन आयोग लागू होने में करीब 2 से 2.5 साल का समय लग सकता है। यानि नया वेतन आयोग 2028 के शुरूआत में लागू हो सकता है। माना जा रहा है कि कर्मचारियों का बढ़ा हुआ एरियर 2028 तक मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन एक्सपर्ट यह उम्मीद जता रहे है।

Exit mobile version