Home ख़ास खबरें Amrit Bharat Train: राजधानी, तेजस नहीं, मात्र 560 रूपये में इस प्रीमियम...

Amrit Bharat Train: राजधानी, तेजस नहीं, मात्र 560 रूपये में इस प्रीमियम ट्रेन में दिल्ली से पटना के बीच सफर होगा पूरा, सीसीटीवी समेत यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं

Amrit Bharat Train: आम लोगों की राजधानी, तेजस कहे जाने वाली अमृत भारत ट्रेनों का कई रूटों पर संचालन जारी है।

Amrit Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Amrit Bharat Train: आम लोगों की राजधानी, तेजस कहे जाने वाली अमृत भारत ट्रेनों का कई रूटों पर संचालन जारी है। मालूम हो कि इस ट्रेन को देश के आम लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां किराया तो कम होगा, लेकिन आम लोगों को तेजस, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन जैसे सुविधाएं मिलेगी। सबसे खास बात है कि इस Amrit Bharat Train में एक भी बोगी एसी कोच नहीं है। लेकिन सीसीटीवी समेत यात्रियों को कई तरह के विशेष सुविधाएं मिलती है। वहीं अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो दिल्ली से पटना का किराया मात्र 560 रूपये है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मात्र 560 रूपये में इस प्रीमियम ट्रेन में दिल्ली से पटना के बीच सफर होगा पूरा

अगर आप भी दिल्ली से पटना या पटना से दिल्ली जाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि दिल्ली से पटना के बीच एक नई Amrit Bharat Train चल रही है, जिसको खुद पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, स्लीपर क्लास की सभी सीटें 18 अगस्त तक बुक हो चुकी हैं। स्लीपर क्लास के लिए किराया 560 रुपये और जनरल क्लास के लिए 325 रुपये निर्धारित किया गया है। अगर ट्रेन के ठहराव की बात करें तो ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद में रुकेगी।

Amrit Bharat Train में मिलेगी प्रीमियम ट्रनों जैसी सुविधाएं

मालूम हो कि Amrit Bharat Train का निर्माण आम जनता को देखते हुए बनाया है। यानि कम पैसों में प्रीमियम ट्रेनों जैसी सुविधाएं और आरामदायक सीट, अगर इस ट्रेन के खासियत की बात करें तो इस ट्रेन में सीसीटीवी निगरानी, बायो-वैक्यूम शौचालय और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। वहीं अगर इस ट्रेन के अधिकतम स्पीड की बात करें तो ये ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। जो वंदे भारत, तेजस और राजधानी को टक्कर देती है। जानकारी के मुताबिक हर दिन यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 7:10 बजे निकलती है, और सुबह यह ट्रेन करीब 11:45 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचती है। इस ट्रेन की मांग इतनी ज्यादा है कि कई दिनों की वेटिंग चल रही है।

Exit mobile version