Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath का ऐतिहासिक फैसला, कुख्यात माफिया से खाली कराई गई...

CM Yogi Adityanath का ऐतिहासिक फैसला, कुख्यात माफिया से खाली कराई गई भूमि को फ्लैट में तब्दील कर 72 परिवारों को किया आवंटित; जानें सबकुछ

CM Yogi Adityanath: यूपी में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक और व्यवसाय से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में राज्यवासियों को फायदा होने की उम्मीद है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: यूपी में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक और व्यवसाय से लेकर शिक्षा तक, हर क्षेत्र में राज्यवासियों को फायदा मिल रहा है। इसी बीच लखनऊ में एक कुख्यात माफिया से खाली कराई गई भूमि पर लाभार्थियों को आवास आवंटित किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया और बताया कि कैसे कुछ सालों में कैसे लाखों गरीब परिवार और अन्य लोगों को आवास दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी हुआ। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

CM Yogi Adityanath का ऐतिहासिक फैसला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोसल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर निर्मित दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन-पत्र के वितरण एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि संदेश स्पष्ट है।

अगर गरीबों की व किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे। आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी हुआ। सभी परिवारों को हृदय से बधाई।

72 परिवारों को फ्लैट किया आवंटित – CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने अपने भाषण में आगे कहा कि “अगर किसी गरीब की भूमि, किसी व्यापारी की भूमि, किसी सार्वजनिक संपत्ति और किसी सरकारी भूमि पर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले किया है। मुझे अच्छा लगता है कि जब एक गरीब आवास बनाकर रहता है।

प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी की अनुकंपा से बीते 8.5 वर्षों में हमने प्रदेश के अंदर 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध करवाने में सफलता प्राप्त की है। मेरा सौभाग्य है कि मैं कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर लखनऊ में एक कुख्यात माफिया से खाली कराई गई भूमि पर लाभार्थियों को आवास आवंटन के कार्यक्रम के साथ जुड़ रहा हूं”।

Exit mobile version