Home टेक Reliance Digital के जरिए शॉपिंग कर रहे ग्राहकों को जल्द मिलेगी फाइनेंशियल...

Reliance Digital के जरिए शॉपिंग कर रहे ग्राहकों को जल्द मिलेगी फाइनेंशियल लोन की सेवाएं, मिलेंगे कई बेहतरीन ऑफर

0
Reliance Digital
Reliance Digital

Reliance Digital: रिलायंस कंपनी ने जल्द ही अपने ग्राहकों के फायदे के लिए अपने बिजनेस में एक अलग सा प्लान तैयार करने की योजना बनाई है। जिसके चलते यदि ग्राहक रियालंस डिजिटल ऐप की मदद से किसी भी प्रकार का कंज्यूमर डयूरबेल प्रोडेक्टस जैले एसी , फ्रिज , टी.वी को खरीदते हैं, तो उन्हें रिलांयस की तरफ से फाइनेंशियस लोन की सेवाएं जल्द ही लागू की जाएगी। जिसके चलते ग्राहक और कंपनी दोनों को अधिक मुनाफा होने का चांस बढ़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

ग्राहकों को मिलेंगे बेहतरीन ऑफर

रिलायंस कंपनी ने अपने इस नए प्लान का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद जल्द ही ग्राहकों को इस प्लान के चलते बेहतरीन ऑफर के विकल्प दिए जाएंगे। रिलायंस स्ट्रटैजिक इन्वेस्टमेट और रिलांयस कंपनी को इसी साल 4 मई कोइस नए बदलाव के लिए कंपनी के शेयरहोल्डरस ने इस बात की मंजूरी दे दी थी। ऐसा करने के बाद से रिलांयस की यह नई सेवा HDFC BANK , BAJAJ Finserve जैसी कंपनियों के लिए मार्केट में चुनौती खड़ी कर सकती है। इसके साथ जो भी इस कंपनी का शेयर होल्डर है उन्हें रिलांयस के द्वारा मिलने वाली आर्थिक लोन का भी शेयर दिया जाएगा।

जियो को फाइनेंशियल सर्विसेज से मिल सकती है टक्कर

आने वाले समय में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पूरे भारत में पांचवे स्थान पर फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी हो सकती है। रिलांयस कंपनी के पास नॉन- फाइनेंशियल बैंकिंग कंपनी का लाइसेंस है। जिसका सीधा लाभ कपंनी के मर्चेंट लेंडिंग को मिल सकता है। रिलांयस के इस बिजनेस प्लान में इनके काफी सारे अलग-अलग ब्रांच जैसे रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन , जियो पेमेंट सॉल्यूशन लिमिडेट, रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिडेट और रिलायंस रिटेल फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी इंवेस्टमेंट की है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक कंपनी मैक्वरी ने एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात पता चली थी कि फाइनेशिंयल सर्विसेज बिजनेस के क्षेत्र में आने वाले समय में रिलांयस फिनटेक पेटीएम, अमेजन जैसी काफी ब़ड़ी कंपनियों के लिए बाजार में खतरा भी पैदा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : iPhone 15 के आने से पहले ही iPhone 14 Pro Max के धामों को लगा तगड़ा झटका, लाखों के फोन पर मिल रही हजारों की छूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version