Home ख़ास खबरें DDA Flats Booking: खुशखबरी! बेहद कम दामों में मिलेगा दिल्ली में अपने...

DDA Flats Booking: खुशखबरी! बेहद कम दामों में मिलेगा दिल्ली में अपने सपनों का घर, फटाफट ऐसे करें अप्लाई; जानें जगह व अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

DDA Flats Booking: DDA यानि (Delhi Development Authority) बेहद कम और आकर्षक दामों में लोगों को फ्लैट मुहैया करा रहा है।

0
DDA Flats Booking
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

DDA Flats Booking: अभी भी बहुत लोगों का सपना होता है कि वह दिल्ली में अपना खुद का मकान खरीद सकें। लेकिन DDA यानि (Delhi Development Authority) बेहद कम और आकर्षक दामों में लोगों को फ्लैट मुहैया करा रहा है, इसकी जानकारी खुद डीडीए ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर की है। बता दें कि अपना घर आवास योजना 2025 के तहत यह घर दिए जा रहे है, जो नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में शामिल है। चलिए आपको बताते है DDA Flats Booking से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

दिल्ली में बेहद काम दामों पर DDA दे रहा है सपनों का घर

बता दें कि DDA Flats Booking की जानकारी खुद प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा कि “DDA अपना घर आवास योजना 2025 के तहत बुकिंग आज से शुरू हो गई है और लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है! कुछ ही घंटों में 400 से ज़्यादा फ्लैट बुक हो चुके हैं। नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में फ्लैट FCFS के आधार पर उपलब्ध हैं”।

यह आवास योजना दिल्ली के कई इलाकों में 7500 आवासीय इकाइयों की पेशकश करेगी, जिनमें नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर शामिल हैं। आवासीय इकाइयाँ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) फ्लैटों सहित विभिन्न श्रेणियों में 15-20% रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए डीडीए की वेबसाइट पर जा सकते है।

अपना घर आवास योजना 2025 के तहत कब से शुरू हो रजिस्ट्रेशन

  • फ्लैट के लिए पंजीकरण पंजीकरण 20.05.2025 से शुरू होगा।
  • फ्लैट बुकिंग 27.05.2025 दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगी।
  • लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में फ्लैट उपलब्ध हैं।
  • योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे स्कैन करें।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, आवासीय इकाइयों में सिरसपुर में 564 LIG फ्लैट और लोकनायकपुरम में 150 LIG और 96 MIG फ्लैट शामिल हैं। वहीं, नरेला में उपलब्ध इकाइयों में 694 EWS, 5,384 LIG, 386 MIG और 226 HIG फ्लैट शामिल हैं।

Exit mobile version