Delhi Amritsar Katra Expressway: देशभर में तेजी से लगातार न्यू एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे दिल्ली से अमृतसर औऱ कटरा की दूरी काफी कम हो जाएगी, बता दे कि दिल्ली से अमृतसर और कटरा में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते जाते है। इसके अलावा कटरा में माता वैष्णों देवी का मंदिर है, जहा्ं बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए जाते है, इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इन दोनों जगहों की दूरी काफी कम हो जाएगी। चलिए आपको बताते है Delhi Amritsar Katra Expressway की खासियत के बारे में।
Delhi Amritsar Katra Expressway शुरू होते ही मात्र इतने घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा
बता दें कि Delhi Amritsar Katra Expressway एक बार पूरी तरह चालू हो जाने पर, दिल्ली से कटरा तक की यात्रा के समय को घटाकर सिर्फ़ छह घंटे कर देगा, जिससे वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा काफ़ी आसान हो जाएगी। एक्सप्रेसवे सोनीपत के गोहाना से होकर गुज़रता है, जिसमें सुविधाजनक पहुँच के लिए दो स्थानों पर प्रवेश और निकास बिंदु निर्धारित किए गए हैं। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू होकर कटरा पहुंचेगी।
जिससे इन तीनों राज्यों के लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है, इसकेअलावान दूरी कम होने के बाद व्यापार क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली से कटरा मात्र 6 घंटे में तो दिल्ली से अमृतसर मात्र 5 घंटे में पहुंच सकेंग। जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।
एक्सप्रेसवे खुलते ही सोनीपत, रोहतक का बदल जाएगा पूरा हुलिया
गौरतलब है कि नए Delhi Amritsar Katra Expressway के संचालन शुरू होने के बाद कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे कटरा, सोनीपत, रोहतक समेत कई अन्य शहर शामिल है। बता दें कि सोनीपत, रोहतक में तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है, वहीं इस एक्स्प्रेसवे के शुरू होने से आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम बनने की उम्मीद है, साथ ही रोजगार में भी बढ़ोतरी की उमीद है क्योंकि आसपास पेट्रोल पंप, दुकाने समेत कई चीजें होंगी, जिससे आने जानें वाले यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही ऑटो, टैक्सी भी बड़ी संख्या में चलने की उम्मीद है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।