Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Dehradun Expressway खुलते ही सहारनपुर, रुड़की में आ जाएगी रोजगार की...

Delhi Dehradun Expressway खुलते ही सहारनपुर, रुड़की में आ जाएगी रोजगार की बाढ़; बिजनेसमैन, पर्यटकों को ऐसे होगा फायदा; जानें पूरी डिटेल

Delhi Dehradun Expressway: 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने के लिए तैयार है। जिससे दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी।

Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने के लिए तैयार है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। बता दें कि अभी यहां जानें में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। जानकारी के मुताबिक अगस्त में आम यात्रियों को लिए इस एक्सप्रेवे के लिए खोला जा सकता है, हालांकि अभी तक इसकी तारीखों का अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि Delhi Dehradun Expressway खुलने से पश्चिमी यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Delhi Dehradun Expressway खुलते ही सहारनपुर, रुड़की में आ जाएगी रोजगार की बाढ़

बता दें कि Delhi Dehradun Expressway पश्चिमी उत्तर प्रदेश के और उत्तराखंड के कई जिलों के एक वरदान साबित होने जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद सहारनपुर, रूड़की, बागपत समेत कई जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद सहारनपुर, रूड़की समेत कई जिलों में रोजगार की जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने के कारण अगल बगल नए होटल, रेस्टोरेंट, और आवासीय घर बनने की उम्मीद है। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

एक्स्प्रेसवे के खुलने से बिजनेसमैन, पर्यटकों को ऐसे होगा फायदा

गौरतलब है कि Delhi Dehradun Expressway खुलने से दिल्ली से देहरादून की दूरी तो कम होगी ही, साथ ही बिजनेसमैन, पर्यटकों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए देहरादून, मसूरी में घूमने के लिए जाते है, अभी उन्हें देहरादून जाने में 6 घंटे का समय लगता है, तो वहीं मसूरी जानें में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा बिजनेसमैन के सिलिसिले में भी दिल्ली से देहरादून से आना जाना करते है। लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून पहुँचने से पहले उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली और सहारनपुर को जोड़ेगा।

Exit mobile version