Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे खूबसूरत और चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके उद्घाटन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अभी कांवड़ यात्रा जारी है। इसी बीच Delhi Dehradun Expressway को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अगस्त के आखिरी इस एकस्प्रेसवे को शुरू किया जाता है, जिसको खुद पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते है। मालूम हो कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होती ही, दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी, अभी देहरादून पहुंचने में करीब 6-7 घंटे का समय लगता है।
Delhi Dehradun Expressway के संचालन पर आ गई गुड न्यूज
जानकारी के मुताबिक अगस्त के आखिरी तक Delhi Dehradun Expressway के शुरू होने की उम्मीद है, साथ खास बात है कि यह देहरादून के लिए गेमचेंजर तो साबित होगा कि इसके अलावा भी पश्चिमी यूपी के कई जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक अभी तक मसूरी में वीकेंड पर करीब 10-15 हजार वाहनों का आवागमन होता है। हालांकि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 20-25 हजार वाहन (लगभग) प्रतिदिन हो जाएगा। क्योंकि दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। देहरादून, मसूरी जाने के लिए ज्यादातर लोग दिल्ली से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करते है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पहाड़ों पर पर्यटकों को जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।
एक्सप्रेसवे शुरू होते ही मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत इन जिलों में आएगी रोजगार की बाढ़
गौरतलब है कि Delhi Dehradun Expressway पश्चिमी उत्तर प्रदेश के और उत्तराखंड के कई जिलों के एक गेंमचेंजर साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत समेत कई जिलों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत कई जिलों में रोजगार की जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने के कारण अगल बगल नए होटल, रेस्टोरेंट, और आवासीय घर बनने की उम्मीद है। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा टैक्सी, कैब ड्राइवरों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि वह एक दिन में दिल्ली से देहरादून 3 से 4 ट्रिप कर सकते है।