Home देश & राज्य उत्तराखंड Delhi Dehradun Expressway के परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज! इस एक्सप्रेसवे के...

Delhi Dehradun Expressway के परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज! इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही बागपत, शामली की बदल जाएगी तस्वीर; जानें डिटेल

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक 90 प्रतिशत काम लगभग पूरा कर लिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस एक्स्प्रेसवे को लेकर पर्यटकों को खुशखबरी मिलने जा रही है। मालूम हो कि अभी दिल्ली से देहरादून जाने में करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही यह दूरी महज 2 से 2.5 घंटे की रह जाएगी। चलिए आपको बताते है इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत कब से होगी?

कब शुरू होगा Delhi Dehradun Expressway का सफर?

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर इसका संचालन कब से शुरू हो रहा है, तो हम आपको बता दें इस एक्सप्रेसवे का कम लगभग पूरा हो चुका है, और उम्मीद की जार रही है कि इस साल के आखिरी या फिर साल 2026 के शुरूआत में इसका संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है।

क्योंकि एक साइड से इसका ट्रायल किया जा रहा है, इसका मतलब साफ है, जल्द ही इसे खोलने की तैयारी है। मालूम हो कि बड़ी तादात में लोग देहरादून घुमने के लिए जाते है, खासकर दिल्ली से देहरादून, अभी यहां पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही दूरी घटकर मात्र 2 से 2.5 घंटे की रह जाएगी।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर मिलेगी यह सुविधाएं

यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलेगी। अगर कोई रेस्ट करना चाहता है तो वहां पर होटल, रेस्ट रूम, मॉल, पार्किंग, खाने पीने की सुविधा, एटीएम समेत सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।

एक्सप्रेसवे खुलते ही शामली, बागपत की बदल जाएगी तस्वीर

बताते चले कि इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने से पश्चिमी यूपी के कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसमे शामली, बागपत, सहारनपुर समेत कई जिले शामिल है। इसके बनने से इन जिलों में रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही, साथ ही आसपास नए-नए होटल रेस्टोरेंट, बस स्टैंड बनने की उम्मीद है।

Exit mobile version