Delhi Mumbai Expressway: हर रोज बड़ी संंख्या में लोग दिल्ली से जयपुर, काम के सिलसिले से, घूमने के लिए या फिर अन्य कामों के लिए जयपुर पहुंचते है। अभी दिल्ली से जयपुर पहुंचने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है, क्योंकि अभी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे वाले रास्तें पर कई जगह काम चल रहा है, लेकिन अब दिल्ली से जयपुर की दूरी आधी होने वाली है, यानि दिल्ली से जयपुर मात्र 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। एनएचएआई के एक क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार जुलाई के मध्य से Delhi Mumbai Expressway से 67 किलोमीटर लंबे एक हिस्से को खोलने की योजना बना रहा है, जो बांदीकुई को जयपुर से चार लेन की नियंत्रित पहुंच वाली सड़क के माध्यम से जोड़ेगा। जिससे दिल्ली, गुरूग्राम और जयपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा।
मात्र 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच सकेंगे लोग
बता दें कि देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है, बीच-बीच में कहीं काम चालू है और बचे हुए 20 प्रतिशत के काम को पूरा किया जा रहा है। दिल्ली से भांधरेज की दूरी 245 किलोमीटर की है, जो Delhi Mumbai Expressway के रास्ते से होकर गुजरता है। अभी दिल्ली से भांधरेज पहुंचने में करीब 2.30 घंटे का समय लगता है। बाकि के 69 किलोमीटर भांधरेज से जयपुर जानें में करीब 1.5 से 2.30 घंटे का समय लगता है,
क्योंकि यात्रियों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को छोड़कर एनएच 44 लेना पड़ता है, जहां जाम बहुत होता है, जिससे दिल्ली से जयपुर जानें में करीब 5 घंटे का समय लग जाता था, लेकिन अब बांदीकुई से जयपुर तक एक्सप्रेसवे के 67.8 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के मध्य में इस 69 किलोमीटर लंबे स्ट्रैच को शुरू कर दिया जाएगा, जिससे सफर केवल 3 घंटे का ही रह जाएगा, यानि 1 दिन में ही दिल्ली से जयपुर, और जयपुर से दिल्ली आ जा सकेंगे।
Delhi Mumbai Expressway शुरू होते ही बढ़ जाएंगे सोहना, रेवाड़ी के प्रॉपर्टी रेट
बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कई राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित होने जा रहा है, अभी दिल्ली से मुंबई जानें में 20 से 22 घंटे का समय लगता है, लेकिन Delhi Mumbai Expressway बनने के बाद यह टाइमिंग केवल 12 से 13 घंटे की रह जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, उसमे से है सोहना और रेवाड़ी, गौरतलब है कि गुरूग्राम से सटे होने के कारण सोहना में लगातार विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है,
तो जिससे प्रॉपर्टी के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, तो वहीं रेवाड़ी में भी इसका असर दिख रहा है, वहीं इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होते हुए सोहना, रेवाड़ी के प्रॉपर्टी रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आसपास रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, होटल, ऑटो, टैक्स, स्टैड भी बनेंगे जिससे रोजगार के क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।