FASTag Annual Pass: अगर आप भी गाड़ी चलाने के शौकीन है, और ज्यादा सफर करते है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि गाड़ी चालकों को हमेशा यह शिकायत रहती थी, कि कम दूरी के लिए उन्हें ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब 15 अगस्त 2025 से यह नियम पूरी तरह से बदल जाएगा। अब बार-बार टोल टैक्स देना का झंझट खत्म हो जाएगा, सबसे खास बात है कि इस नए नियम के बाद गाड़ी चालकों को काफी फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही उनका पैसा भी बचेगा। इसके अलावा कार से लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगों को भी काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
मात्र 3000 में गाड़ी चालक कर सकेंगे 200 बार सफर
हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को 15 अगस्त से बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल यह पास खासतौर पर प्राइवेट गाड़ियां, कार, जीप, वैन शामिल है। पहले गाड़ियां चालकों को हर टोल टैक्स पर पैसा देना होता था, लेकिन 15 अगस्त से टोल टैक्स का झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। ये उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद जो यह एक प्रीपेड टोल पास है जो एक बार खरीदने पर एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा।
यानि 3000 रूपये में 200 ट्रिप कर सकते है। यानि हर ट्रिप पर 15 रूपये का खर्चा आएगा। माना जा रहा है कि FASTag Annual Pass से बड़ी संख्या में चालकों को फायदा होने की उम्मीद है।
FASTag Annual Pass को कैसे एक्टिवेट करें
- 15 अगस्त से टोल टैक्स में मिलेगी भारी छूट! मात्र 3000 के रूपये में कर सकेंगे 200 बार सफर
- सबसे पहले यात्री Rajmarg Yatra App खोलें या NHAI/MoRTH पोर्टल पर जाएं।
- अपनी गाड़ी की डिटेल और FASTag से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
- इस चीज का ध्यान रहें कि गाड़ी ब्लैकलिस्ट ना हो FASTag को अच्छे से विंडशील पर चिपका दें।
- इसके बाद 3000 रूपये का पेमेंट करें और मात्र दो घंटे के अंदर पास एक्टिवेट हो जाएगा, जो 1 साल तक वैलिड रहेगा।
FASTag Annual Pass का इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का रखें खास ध्यान
गौरतलब है कि FASTag Annual Pass खरीदने वाले चालकों को कुछ बातों को ध्यान रखना होगा। यह पास केवल NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा। इसके अलावा यह पास नॉन-रिफंडेबल और नॉन -ट्रांसफरेबल है। FASTag Annual Pass खरीदने के लिए नए पास की जरूरत नहीं होगी, पुराने पर ही इसे एक्टिवेट किया जा सकता है। यह पास उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा जो रोजाना या बार-बार टोल रोड से सफर करते है। इससे ना सिर्फ पैसों की बचत होगी, बल्कि बार बार टोल रूकावट से छुटकारा मिलेगा और समय की काफी बचत होगी।