Home ख़ास खबरें FASTag नियमों में हुआ बड़ा उलटफेर, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari के ऐलान...

FASTag नियमों में हुआ बड़ा उलटफेर, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari के ऐलान से गाड़ी चालकों की आ जाएगी मौज; जानें इसके फायदें

FASTag: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग नियमों में बड़ा उलटफेर करते हुए इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी।

FASTag
Nitin Gadkari - फाइल फोटो

FASTag: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag नियमों में बड़ा उलटफेर करते हुए इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी। गौरतलब है कि फास्टैग नियमों को लेकर गाड़ी चालक हमेशा से सवाल उठाते रहते है, कि कभी फास्टैग से उनके पैसे ज्यादा कट जाते है, तो कभी फास्टैग काम ना करने के लिए उन्हें ज्यादा पैसा देना पड़ता है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने फास्टैग नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे लाखों गाड़ी चालको को फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इस नए नियम के बारें में और यह कब से लागू होगा।

FASTag नियमों में Nitin Gadkari ने कर दिया बड़ा उलटफेर

दरअसल नितिन गडकरी ने अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3000 रूपये की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है।

यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा”। यह खबर सुनने के बाद गाड़ी चालकों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। आए दिन फास्टैग को लेकर कई तरह के बवाल देखने को मिलता था, यही वजह है कि Nitin Gadkari ने इन नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।

फास्टैग नियमों में बदलाव के बाद गाड़ी चालकों के खिले चेहरे

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा कि “यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी”। माना जा रहा है कि फास्टैग का नियम आने वाले समय में गेमचेंजर साबित हो सकता है।

लाखों निजी वाहन चालको को होगा जबरदस्त फायदा – Nitin Gadkari

FASTag को लेकर Nitin Gadkari द्वारा दी जानकारी के अनुसार “यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है”।

Exit mobile version