Home ख़ास खबरें GST Council Meeting: खाने पीने से लेकर रोजर्मा की चीजों तक, केंद्र...

GST Council Meeting: खाने पीने से लेकर रोजर्मा की चीजों तक, केंद्र सरकार दिवाली से पहले देशवासियों को देगी बड़ा तोहफा; जानें सबकुछ

GST Council Meeting: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद पीएम मोदी ने लाल किले से ऐलान करते हुए कहा था कि, जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

GST Council Meeting
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

GST Council Meeting: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद पीएम मोदी ने लाल किले के पराचीर से ऐलान करते हुए कहा था कि, जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, और देशवासियों को दिवाली से पहले सरकार बड़ा तोहफा देगी। वहीं GST Council Meeting की शुरूआत होने जा रही है। दोनों दिन चलने वाली इस मीटिंग में कई बड़े ऐलान हो सकता है। माना तो यह भी जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी तक नया जीएसटी दरें लागू हो सकती है। जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पड़ेगा। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की खाने-पीने से लेकर रोजर्मा की कौन सी चीजें सस्ती और महंगी होने वाली है।

दो दिवसीय GST Council Meeting आज से शुरू

GST Council Meeting की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी। परिषद द्वारा भारत के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है, जिसमें कर दरों को युक्तिसंगत बनाना और अनुपालन को सरल बनाना शामिल है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में बताया था कि किस प्रकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने देश को लाभ पहुँचाया है।

माना जा रहा है कि इससे आम आदमी, किसान, मध्यम वर्ग को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। मालूम हो कि पहले जीएसटी में अभी 4 स्लैब मौजूद है, जिसमे 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत शामिल है। माना जा रहा है कि सरकार इसमे बदलाव करके 2 स्लैब तक सकती है, जिसमे 5 और 18 प्रतिशत शामिल है।

खाने पीने से लेकर रोजर्मा की चीजों तक क्या-क्या हो सकता है सस्ता?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टूथपेस्ट, शैम्पू, टैल्कम पाउडर, साबुन पर 5 प्रतिशत का जीएसटी लगाया जा सकता है, जो पहले 18 प्रतिशत था। इसके अलावा मक्खन और पनीर के साथ-साथ रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थों (अचार, नमकीन, चटनी आदि) पर भी जीएसटी 5 प्रतिशत लग सकता है, जो पहले 12 और 18 प्रतिशत था। टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन पर भी 18 प्रतिशत का जीएसटी लग सकता है, जो पहले 28 प्रतिशत था। यानि यह साफ है कि इस बार आम लोगों की असली दिवाली मनने वाली है। हालांकि यह महज एक अनुमान है। ये तो GST Council Meeting होने के बाद ही पता लगा पाएगा कि कौन सी चीजों पर कितना प्रतिशत जीएसटी लग रहा है।

Exit mobile version