Home ख़ास खबरें Hisar Airport पर शुरू हुई कैंटीन की सुविधा, खानें का प्राइस जान...

Hisar Airport पर शुरू हुई कैंटीन की सुविधा, खानें का प्राइस जान उड़ जाएंगे होश, जानें फ्लाइट की टाइमिंग समेत अन्य जरूरी डिटेल

Hisar Airport पर कैंटीन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है, जिसके बाद यात्री स्वादिष्ट खानें, चाय, कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे।

Hisar Airport
फाइल पोटो प्रतीकात्मक

Hisar Airport: हरियाणा का पहला एयरपोर्ट यात्रियों के लिए शुरू हो गया है, बता दें कि पीएम मोदी ने कल यानि 14 अप्रैल 2025 को इसे हरियाणा वासियों को समर्पित किया। जिसके बाद हिसार से अयोध्या के बीच फ्लाइट का संचालन भी किया गया, इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है, ताकि फ्री टाइमिंग में यात्री खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकें, इसके अलावा Hisar Airport से जल्द और अन्य राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है।

Hisar Airport पर यात्रियों के लिए शुरू हुई कैंटीन की व्यवस्था

बता दें कि हरियाणा के पहला हवाई अड्डा यानि Hisar Airport यात्रियों के लिए शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि अभी सिर्फ दो ही राज्यों के लिए फ्लाइट संचालित की जा रही है, जिसमे दिल्ली और अयोध्या की फ्लाइट शामिल है। वहीं यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ देने के लिए कैंटीन की शुरूआत की गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मैगी 143 रूपये में मिलेगी तो 84 रूपये में यात्री चाय का लुत्फ उठा सकेंगे, इसके अलावा इस कैंटीन में कॉफी भी मिलेगी, जिसका दाम 105 रूपये होगा। इसके अलावा भी कैंटीन में अन्य खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध होगी, जिसका पैसेंजर्स लुत्फ उठा सकेंगे।

हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या के बीच इतने बजे होगा फ्लाइट का संचालन

Hisar Airport द्वारा इंस्टाग्राम पर दी जानकारी के अनुसार, दिल्ली से हिसार के बीच सुबह 9.30 फ्लाइट उड़ेगी जो सुबह 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं हिसार से रामलला की नगरी अयोध्या से सुबह 10.40 बजे उडे़गी और अयोध्या 12.40 पर पहुंचेगी। वहीं अगर वापसी की बात करें तो फ्लाइट अयोध्या से हिसार दोपहर 1.05 मिनट पर चलेगी और 3.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी उड़ान शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द चंडीगढ़ और जयपुर की भी फ्लाइट संचलित कराने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे हरियाणा की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।

Exit mobile version