Home ख़ास खबरें Income Tax Refunds: आईटीआर रिफंड को लेकर बड़ा अपडेट! CBDT चेयरमैन ने...

Income Tax Refunds: आईटीआर रिफंड को लेकर बड़ा अपडेट! CBDT चेयरमैन ने खुलकर स्पष्ट किया कारण, जानें कब तक अकाउंट में हो सकता है क्रेडिट?

Income Tax Refunds को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीडीटी चेरमैन रवि अग्रवाल ने बताया है कि अगले माह तक आईटीआर रिफंड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

Income Tax Refunds
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Income Tax Refunds: टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऐसे तमाम करदाता जिनका वित्तिय वर्ष 2024-25 में इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया है। उनके खाते में अगले माह तक कर की रकम क्रेडिट कर दी जाएगी। सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने बताया है कि विभाग द्वारा कुछ मामलों में गलत डिडक्शन की समीक्षा हो रही है जिसकी वजह से टैक्स रिटर्न में देरी हो रही है। रवि अग्रवाल का कहना है कि अगले माह तक टैक्स रिटर्न की रकम खाते में भेजी जा सकती है। ये ऐसी खबर है जो लंबे समय से टैक्स का इंतजार कर रहे करदाताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ने का कारण बन सकती है।

सीबीडीटी चेयरमैन ने Income Tax Refunds पर दिया अपडेट!

टैक्स रिटर्न के इंतजार में बैठे करदाताओं के लिए अच्छी खबर ये है कि उनका इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने बताया है कि “आईटी विभाग कुछ मामलों में गलत डिडक्शन की समीक्षा कर रहा है जिसकी वजह से टैक्स रिटर्न में देरी हो रही है। विभाग के समक्ष कुछ कम वैल्यू वाले रिफंड जारी किए जा रहे हैं। कुछ गलत रिफंड या डिडक्शन क्लेम किए जा रहे थे जिसकी समीक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण कर करदाताओं के खाते में इनकम टैक्स रिफंड की राशि जारी कर दी जाएगी।” आसार जताए जा रहे हैं कि आयकर विभाग अगले माह यानी दिसंबर तक टैक्स की राशि करदाताओं के खाते में जारी की जा सकती है।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस

इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के आधिकारिक साइट incometax.gov.in./iec पर जाएं। इसके बाद अपने क्रेडेंशियर और ओटीपी के साथ लॉग इन करें। तत्पश्चात ई-फाइल से रिफंड/डिमांड स्टेटस सेक्शन पर जाएं। इसके बाद लागू असेसमेंट ईयर (AY 2025-26) को चुनें। अंतत: इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस स्क्रीन पर नजर आएगा। ऐसा कर आपकी राह आसान हो सकती है और अपडेटेड जानकारी मिल सकती है।

Exit mobile version