Home ख़ास खबरें India US Trade Deal: भारी भरखम टैरिफ की केवल रूसी तेल है...

India US Trade Deal: भारी भरखम टैरिफ की केवल रूसी तेल है एक मात्र वजह या कुछ और, क्या Donald Trump को भारत से लग रहा है डर; जानें सबकुछ

India US Trade Deal: ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

India US Trade Deal
Donald Trump, PM Modi - फाइल फोटो

India US Trade Deal: बीते दो दिनों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में बने हुए है। मालूम हो कि ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है, हालांकि इसे 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन इसे एक हफ्ते बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है। यानि टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले ट्रंप लगातार कह रहे थे कि भारत के साथ ट्रेड डील पर बात चल रही है, लेकिन इसे उलट Donald Trump ने जुर्माना के साथ भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारी भरखम टैरिफ की केवल रूसी तेल है एक मात्र वजह या फिर तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति भारत से डर गए है। आईए जानते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

India US Trade Deal को लेकर क्यों उठ रहे है सवाल?

बता दें कि करीब 70 देशों पर Donald Trump ने टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अब यह टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा। मालूम हो कि अमेरिका ने भारत पर जुर्माना के साथ 25 प्रतिशत पर टैरिफ लगा दिया है। वहीं पाकिस्तान पर अमेरिका ने मात्र 19 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, इसके अलावा बांग्लादेश पर भी ट्रंप ने 20 प्रतिशत कै टैरिफ लगाया है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसा क्या हो गया है, ट्रेड डील के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को तगड़ा झटका दे दिया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी असली वजह रूस के साथ अत्याधिक तेल व्यापार करने के कारण ज्यादा टैरिफ लगाया गया है।

हालांकि कई एक्सपर्ट का मानना है कि भारत की तेजी से अर्थव्यवस्था ने ट्रंप की चिंता बढ़ा दी है। सवाल तो यह भी उठ रहा है कि क्या ट्रंप डर गए है। दरअसल सुरक्षा, कृषि और फार्मा क्षेत्रों में भारत काफी तेजी से उभर रहा है। मेक इन इंडिया के तहत भारत अपना खुद का हथियार बना रहा है। यहीं कुछ कारण है कि अमेरिका को लगता है कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और आने वाले समय में वह अमेरिका को टक्कर दे सकता है। वहीं India US Trade Deal पर भारत बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ रहा है।

अमेरिका ने पाकिस्तान समेत इन देशों पर लगाया टैरिफ

जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने करीब 70 देशों पर टैरिफ लगा दिया है, जो 7 अगस्त से लागू होगा। अगर टैरिफ की बात करें तो Donald Trump ने भारत पर 25 प्रतिशत, पाकिस्तान – 19%, अफगानिस्तान – 15%, बांग्लादेश – 20%, ब्राजील – 10%, जापान 15%, दक्षिण अफ्रीका – 30%, श्रीलंका – 20%, तुर्किए 15%, इराक 35%, समेत लगभग 70 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर किसी भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है कि भारत और उनके लोगों के हित में जो फैसला होगा, वहीं लिया जाएगा। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत और अमेरिका के बीच कोई ट्रेड डील होती है या नहीं।

Exit mobile version