IRCTC Packages: अक्तूबर में सिंगापुर और मलेशिया घूमने का शानदार अवसर, IRCTC ने लॉन्च किया स्पेशल पैकेज

IRCTC Packages: भारत में एक से बढ़कर एक शानदार जगहें हैं, जहां पर आप अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बीता सकते हैं। वहीं, अगर आप कही विदेश में घूमने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि हम आपके लिए एक खास खबर लेकर आए है। इस खबर को पढ़कर खुश जाएंगे।

IRCTC का शानदार विदेश टूर पैकेज

दरअसल, भारतीय रेलवे अक्सर देश और विदेश की सैर के लिए स्पेशल पैकेज को पेश करती रहती है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि कि आईआरसीटीसी ने एक बार फिर विदेश की सैर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। आईआरसीटीसी का ये पैकेज उन लोगों के लिए खासा फायदामंद साबित होगा, जो अक्तूबर महीने में विदेश घूमने का प्यान बना रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।

Also Read: IRCTC Packages: इस नवरात्री विदेश में करें मां दुर्गा की पूजा, IRCTC लाया स्पेशल पैकेज

सिंगापुर और मलेशिया घूमने का पैकेज

आईआरसीटीसी ने इस बार सिंगापुर और मलेशिया के टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस खास पैकेज में आपको कई अच्छी सुविधाएं मिलेगी। अगर आप एशिया के इन दो देशों की सैर करना चाहते हैं तो आपको इस पैकेज को खरीदने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।आईआरसीटीसी की इस पैकेज की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी। फ्लाइट के जरिए आपको कोलकाता ले जाया जाएगा, इसके बाद आपको फ्लाइट से ही मलेशिया की राजधानी ले जाया जाएगा। इसके बाद आगे का टूर शुरु होगा।

आपको बता दें कि ये टूर पैकेज 13 अक्तूबर से शुरु होगा, जो 8 दिन और 7 रातों का होगा। इस टूर पैकेज में आपको मलेशिया और सिंगापुर की कई खूबसूरत जगहों को देखने का मिलेगा। साथ ही हर यात्री को होटल में रुकने की सुविधा, सुबह का नाश्ता, रात का खाना और घूमने के लिए एसी कैब की सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको एक गाइड भी मिलेगा।

कितना करना होगा खर्चा

इस टूर पैकेज के लिए अकेले यात्रा करने पर आपको 1,25,202 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दो और तीन लोगों के लिए 1,07,268 रुपये चुकाने होंगे। इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Also Read: Punjab politics: दिल्ली के बाद पंजाब में आप का आरोप- BJP विधायकों को दे रही 25 करोड़ का ऑफर

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles