Home ख़ास खबरें IRCTC: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, प्रीमियम ट्रेनों में नो फूड ऑप्शन...

IRCTC: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, प्रीमियम ट्रेनों में नो फूड ऑप्शन का विकल्प खत्म! जानें असल सच्चाई

IRCTC: हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से अपने गंतव्य तक पहुंचते है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रेलवे लोगों का दिल है।

IRCTC
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

IRCTC: हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से अपने गंतव्य तक पहुंचते है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रेलवे लोगों का दिल है। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन यात्रा करते है। इसी बीच एक खबर तेजी से फैल रही है कि प्रीमियम ट्रेनों में नो फूड ऑप्शन का विकल्प हट गया है, यानि अब यात्रियों को मर्जी के बिना भी उन्हें खाना लेना ही पड़ेगा। जिसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई है। चलिए आपको बताते है कि इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

रेल यात्रियों को तगड़ा झटका – IRCTC

भारतीय रेलवे देशवासियों की दिल की धड़कन है। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी, तेजस, शताब्दी, दुरंतों, वंदे भारत ट्रेन जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को खाना दिया जाता है। जब पैसेंजर अपना टिकट बुक करते है तो उसी वक्त खाना चुनने का विकल्प आता है। अगर कोई यात्री खाना नहीं लेना चाहता है तो वहां नो फूड ऑप्शन का भी विकल्प रहता है। जिसके बाद टिकट का पैसा कुछ कम हो जाता है। लेकिन यात्रियों की तरफ से शिकायत की जा रही है कि रेलवे मे नो फूड का विकल्प नहीं आ रहा है। कई यात्री इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

क्या सच में प्रीमियम ट्रेनों में नो फूड ऑप्शन का विकल्प खत्म?

सोशल मीडिया और न्यूज में यह खबरे तेजी से फैल रही है कि कया प्रीमियम ट्रेनों में नो फूड का ऑप्शन खत्म हो गया है, तो हम आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर नो फूड का विकल्प नहीं हटाया गया है। दरअसल वेबसाइट और ऐप के नए इंटरफेस (UI Update) में उसकी स्थिति बदली गई है। यही वजह है कि अब टिकट बुक करते वक्त फूड ऑप्शन ने नो फोड का ऑप्शन नहीं आ रहा है।

अब ये विकल्प पेज के नीचे की ओर दिया गया है। यानि टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को कुछ सावधानी रखनी होगी, नहीं तो ना चाहते हुए भी खाने का विकल्प बुक हो जाएगा। और यात्रियों को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। वह नो फूड का विकल्प चुनने के लिए पैसेंजर को उसी पेज पर थोड़ा नीचे आना होगा।

Exit mobile version