Home ख़ास खबरें Jio Coin Free में पाने का बेहद आसान तरीका, कंप्लीट डिटेल्स

Jio Coin Free में पाने का बेहद आसान तरीका, कंप्लीट डिटेल्स

Jio Coin Free: अगर आप जियो कॉइन फ्री में पाना चाहते हैं, तो आपको बेहद आसान तरीका फॉलो करना होगा। इसके बाद आप भी मालामाल हो सकते हैं।

0
Jio Coin Free
Photo Credit: Google

Jio Coin Free: यह तो आप जानते होंगे कि दुनियाभर में कई तरह की क्रिप्टोकरेंसी करेंसी मौजूद हैं। इसमें बिटकॉइन, इथेरियम और लाइटकॉइन समेत कई विकल्प मिलते हैं। मगर कुछ वक्त पहले ही इंडिया के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने जियो कॉइन को लॉन्च किया था। ऐसे में हर निवेशक की जुबान पर जियो कॉइन का नाम चल रहा है। काफी लोग जियो कॉइन को क्रिप्टोकरेंसी मान रहे हैं। मगर आपको बता दें कि जियो कॉइन का क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। इंटरनेट पर काफी लोग जियो कॉइन फ्री में पाने का तरीका खोज रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो आपको इस न्यूज को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Jio Coin Free: क्या है ब्लॉकचेन बेस्ड जियो कॉइन?

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि जियो कॉइन एक ब्लॉकचेन बेस्ड रिवार्ड टोकन है। यह ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करता है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेटाबेस का एक एडवांस तरीका है। यह किसी भी नेटवर्क के बीच हुए लेन-देन का रिकॉर्ड रखने का काम करता है। ऐसे में अगर आप जियो कॉइन फ्री में हासिल करना चाहते हैं, तो आपको जियो की ऐप और सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को JioSphere ऐप पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

Jio Coin Free में पाने का बेहद आसान तरीका

इंटरनेट पर जियो कॉइन फ्री में पाने के तरीके को लेकर जमकर सर्च किया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • मुफ्त में जियो कॉइन हासिल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले JioSphere ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टाल करना होगा।
  • इसके बाद जियो प्रोग्राम के लिए साइनअप करना होगा। इसके लिए यूजर्स को इंडियन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
  • यह सुविधा एंड्रॉयड, आईओएस, मैक, विंडोज और एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध है।
  • JioSphere ऐप एक वेब ब्राउजर है, जिसका इस्तेमाल आपको अन्य वेब ब्राउजर जैसे- क्रोम, सफारी और फायरफॉक्स की तरह ही करना होगा।
  • JioSphere वेब ब्राउजर पर यूजर्स को कुछ विज्ञापण देखने होंगे। वीडियो देखना, गेम खेलना, गाने सुनना, कुछ खबरें पढ़ना और कुछ चीजों को सर्च करना होगा।
  • इसके अलावा जियो के फीचर्स का इस्तेमाल करना होगा। मतलब जियो के किसी प्लेटफॉर्म के जरिए चेट करना, कॉल करना आदि जैसे काम करने होंगे।
  • साथ ही जियो के पार्टनर्स के साथ मिलकर किसी अभियान का हिस्सा बनकर भी मुफ्त में जियो कॉइन कमाएं जा सकते हैं।
  • अगर यूजर्स ऊपर बताए गए सभी कामों को करते हैं, तो यूजर्स को रिवार्ड के तौर पर जियो कॉइन टोकन मिलेगा।
  • जियो इन टोकन रिवार्ड को तिमाही आधार पर यूजर्स के डिजिटल वॉलेट में जमा करेगा।

यह उसी तरह से है, जैसे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके रिवार्ड के तौर पर प्वाइंट हासिल करते हैं। इस तरह से यूजर्स को आसानी से मुफ्त में जियो कॉइन मिल सकते हैं।

Jio Coin Free में यूज करने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें

मुफ्त में हासिल हुए जियो कॉइन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। जियो कॉइन का यूज करने के लिए यूजर की आयु 18 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही ग्राहक की जियो या जियो के किसी भी साझेदार के साथ कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए। इन सभी कंडीशन को पूरा करने के बाद यूजर्स जियो कॉइन फ्री में खर्च कर सकते हैं।

जियो कॉइन का कहां पर कर सकते हैं इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Coin Free का इस्तेमाल जियो की सर्विसेज पर किया जा सकता है। जियो कॉइन के जरिए यूजर्स को जियो के कई प्लान पर छूट मिल सकती है। साथ ही जियो के प्लेटफॉर्म पर मौजूद मेंबरशिप पर डिस्काउंट लिया जा सकता है। इसके अलावा जियो कॉइन का यूज ऑनलाइन खरीदारी वेबसाइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट पर किया जा सकता है। जियो कॉइन का उपयोग जियो के ऑफलाइन स्टोर्स, जियो के पेट्रोल पंप पर भी भुगतान के तौर पर कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। DNP INDIA HINDI अपने पाठकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से राय लेने का सुझाव देता है।

Exit mobile version