Home ख़ास खबरें Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहीण योजना का लाभ उठा रहे हैं! अगर...

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहीण योजना का लाभ उठा रहे हैं! अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें ये काम पूरा, नहीं तो होगी दिक्कत

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने का आखिरी मौका देने का फैसला किया है। ई-केवाईसी प्रक्रिया सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित है।

Ladki Bahin Yojana (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ladki Bahin Yojana (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में इनदिनों हर परिवार में लाडकी बहीण योजना की चर्चा हो रही है। यह योजना महाराष्ट्र सरकार का एक बड़ा आर्थिक सहायता स्कीम है। इसे मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के नाम से भी जाना जाता है। अब इस योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी सामने आई है। जो लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए जानना बहुत ही ज़रूरी है। इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रकिया को ज़रूरी कर दिया गया है। इससे जुड़ी ज़रूरी डिटेल्स जानने के लिए खबर को आखिर तक पढ़ें।

लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी अनिवार्य – Ladki Bahin Yojana

मालूम हो कि लाडकी बहिन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने का आखिरी मौका देने का फैसला किया है। ई-केवाईसी प्रक्रिया सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित है।

ऐसे में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के सभी लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। लाभार्थी ई-केवाईसी पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जा सकते हैं। इस योजना को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि योजना के सभी लाभार्थी साल के आखिरी दिन तक अपना ई-केवाईसी प्रकिया को पूरी कर लें। लाडकी बहिन योजना ई-केवाईसी प्रकिया के लिए तारीख आगे बढ़ने का इंतजार न करें।

लाडकी बहीण योजना की किस्त कब जारी होगी?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुआत जुलाई 2024 में की गई थी। इस स्कीम के जरिए प्रदेश की जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। लाडकी बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार नवंबर और दिसंबर की दोनों किस्त सरकार एक साथ लाभार्थियों के खाते में भेज सकती है। अगर ऐसा होता है तो लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सरकार 3000 रुपये भेज सकती है।

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण न सिर्फ फेफड़ों और दिल के लिए बन रहा दुश्मन, टीनएजर्स के दिमाग के लिए भी खतरा? वैज्ञानिकों ने चौकाया

Exit mobile version