Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: जल्दी करें! LDA की खास पेशकश, कम आय वाले भी...

Lucknow News: जल्दी करें! LDA की खास पेशकश, कम आय वाले भी खरीद सकेंगे लखनऊ में अपने सपनों का आशियाना, सुविधाएं जान रह जाएंगे दंग

Lucknow News: लखनऊ में अशियाना लेने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। विश्राम नगर योजना के तहत कम पैसों में घर सकेंगे अपने सपनों का घर।

0
Lucknow News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, दरअसल जल्द LDA यानि ( Lucknow Development Authority) कम आय वाले लोगोंं के लिए विश्राम नगर योजना के तहत करीब 2500 नए घर बैचने जा रही है। बता दें कि प्राधिकरण ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। बता दें कि कबीर नगर में तैयार हो रहे EWS, LIG और MMIG भवनों को तैयार किया गया है, जिसका पंजीकरण अगले महीने से खुलने की उम्मीद है। इसके अलावा इन आवासीय भवनों में सभी प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ताकि रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो (Lucknow News) ।

घर खरीदने के इच्छुक लखनऊ में खरीदें अपने सपनों का आशियाना

LDA द्वारा दी जानकारी के अनुसार “लखनऊ में अशियाना लेने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। प्राधिकरण के अनुसार विश्राम नगर योजना में 2502 आवासीय भवनों का अगले माह से खुलेगा पंजीकरण, देवपुर पारा के कबीर नगर में तैयार हो रहे ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी. एवं एम.एम.आई.जी. भवन, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने योजना की समीक्षा करके तैयारी पूरी करने के दिये निर्देश दिए है।

जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 608 एस.एम.आई.जी. एवं 912 एम.आई.जी. भवनों का हुआ निर्माण योजना में 1832 ई.डब्ल्यू.एस, 214 एल.आई.जी. एवं 456 एम.एम.आई.जी. श्रेणी के नवीन बहुमंजिला आवासीय भवन निर्मित किए जा रहे। सबसे अच्छी बात यह है कि कम आय वर्ग वाले लोगों के बजट में होंगे ये भवन, इसके अलावा इन आवासीय भवनों में बच्चों के लिए पार्क व वयस्कों के लिए ओपन जिम आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी” (Lucknow News)।

आवासीय भवनों में मिलेंगी पार्क, ओपन जिम समेत कई प्रकार की सुविधाएं

बता दें कि इस आवासीय भवनों में सुंदर घर के अवाला यहां पर रहने वाले लोगों को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे यहां पर रहने वाले लोगों की किसी प्रकार की असुविधा न हो। जानकारी के मुताबिक बच्चों के लिए पार्क की सुविधा तो फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोगों के लिए ओपन जिम भी फैसिलिटी भी है, इसके अलावा 24 घंटे बिजली की सुविधा, स्विमिंग पूल समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

LDA की विश्राम नगर योजना के लिए क्या है पंजीकरण प्रक्रिया – Lucknow News

  • आवेदकों को सबसे पहले LDA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर विश्राम नगर योजना का लिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपनी सभी जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम, पता, तिथि समेत जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और भुगतान करने के बाद भविष्य के लिए रसीद डाउलनलोड कर सकते है।

बताते चले कि अभी तक इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, दी जानकारी के अनुसार अगले महीने से इसकी शुरूआत हो जाएगी, वहीं लखनऊ (Lucknow News) में खरीदने वालो के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

Exit mobile version